बड़हरिया के भोपतपुर पंचायत में (SLWM) ठोस एवं तरल अपशिष्ट कचरा प्रबंधन का उद्घाटन!
श्रीनारद मीडिया, रोहित मिश्रा , सिवान डेस्क
बड़हरिया(सीवान): प्रखंड विकाश पदाधिकारी प्रणव कुमार गिरी, मुखिया शारदा देवी, वार्ड सदस्य प्रीति देवी, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी सूरज कुमार गुप्ता, जिला सलाहकार विक्की विशाल, प्रखंड समन्वयक मधुप कुमार, जिला संसाधन सेवक राजनारायण जी, और वार रूम कर्मी निशांत कुमार ने आज भोपतपुर पंचायत के वार्ड नंबर 03 में (SLWM) ठोस एवं तरल अपशिष्ट कचरा प्रबंधन का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी और जिला संसाधन सेवक ने उपस्थित लोगों को योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम का समापन सामाजिक कार्यकर्ता और वार्ड प्रतिनिधि सुभाष कुमार भारती ने किया।
इस कार्यक्रम में अमित भारती (पंचायत सचिव), ररणधीर कुमार (अकाउंटेंट), संदीप कुमार (कार्यपालक सहायक), सुभाष कुमार (आवास सहायक), बिपीन मांझी (राछोपली पंचायत के मुखिया), राजीव सिंह (खोरीपकर पंचायत के मुखिया), बबुआ जी (औरई पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि), कॉलेसर महतो (पंचायत के मुखिया), मोहम्मद उमर (वार्ड सदस्य), बबिता देवी, ममता देवी, गीता देवी, मिना खातून, सुबुक, तारा राजेन्द्र महतो और पंचायत के सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
यह ठोस एवं तरल अपशिष्ट कचरा प्रबंधन (SLWM) योजना ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता और स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गई है। इस योजना के तहत, ठोस और तरल कचरे के संग्रह, परिवहन और निपटान के लिए उचित बुनियादी ढांचे का निर्माण किया जाएगा।
यह योजना ग्रामीण इलाकों को स्वच्छ और स्वस्थ बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।