डीएवी पीजी कॉलेज में दीक्षारम्भ कार्यक्रम का हुआ आयोजन
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
डीएवी पीजी कॉलेज में सीबीसीएस पाठ्यक्रम पर आधारित चार वर्षीय स्नातक कोर्स के सत्र 2024-2028 में नामांकित विद्यार्थियों के लिए इंडक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्राचार्य प्रो कैलासपति गोस्वामी के अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में विश्विद्यालय के प्रतिनिधि के रूप में प्रो राजेश नायक शामिल हुए।
इंडक्शन कार्यक्रम का शुरुआत 11बजे दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।प्राचार्य ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए नियमित रूप से कक्षा में उपस्थित रहने तथा अनुशासित रहकर अन्य पाठ्येतर गतिविधियों जैसे खेल कूद,एनसीसी,एनएसएस,रेड रिबन क्लब से जुड़कर अपना कैरियर बनाने पर जोर दिया।विश्विद्यालय प्रतिनिधि प्रो राजेश नायक ने गुरु-शिष्य परंपरा का जिक्र करते हुए विद्यार्थियों से मूल्य से युक्त शिक्षा के अपनाने की बात की।विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास कर के हीं उनको एक उत्तम नागरिक बनाया जा सकता है।
डॉ प्रभाकर निषाद ने सीबीसीएस पाठ्यक्रम,आंतरिक मूल्यांकन तथा नियमित उपस्थिति के बारे में विस्तार से चर्चा की। डॉ रामानुज कौशिक ने महाविद्यालय में संचालित सेहत केंद्र,रेड रिबन क्लब,एनएसएस के बारे में चर्चा की। इंडक्शन कार्यक्रम को प्रो चंद्रभूषण सिंह,प्रो अली इमाम, डॉ अरविंद कुमार,प्रो पंकज कुमार, डॉ सुरुचि उपाध्याय ने संबोधित किया।
इस अवसर पर सभी शिक्षक उपस्थित थे। काफी संख्या में विद्यार्थी कार्यक्रम में शामिल हुए। नामांकित विद्यार्थी अनुष्का,रिजवाना तथा रोहित तथा अभिभावक चंद्रदीप प्रसाद ने भी अपनी बात रखी।मंच संचालन डॉ धनंजय यादव और धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम के संयोजक डॉ सत्येंद्र कुमार सिंह ने किया।
यह भी पढ़े
भारी मात्रा में शराब के साथ दो व्यक्ति को किया गिरफ्तार
रघुनाथपुर : सुल्तानपुर काली माता मंदिर के पांचवे वार्षिकोत्सव पर किया गया पूजा अर्चना
पानापुर की खबरें : कम होने लगा गंडक का जलस्तर ,लोगो ने ली राहत की सांस
सारण एसपी ने भेल्दी थाने का किया औचक निरीक्षण
छात्र -छात्राओं की विवरणी ई शिक्षा कोष में इंट्री नहीं करना प्रधानाध्यापक को पड़ा महंगा
राजपुर में केदारनाथ प्रसाद की मनाई गई 15 वीं पुण्यतिथि