देशव्यापी मांग दिवस के तहत 17 जून को दरौली के सभी पंचायतो में इनौस ने देशब्यापि मांग दिवस मनाया
श्रीनारद मीडिया, अमित कुमार, दरौली, सीवान (बिहार):
इनौस राज्य परिषद सदस्य जगजीतन शर्मा ने कहा कि स्वास्थ्य व रोजगार के मसले पर बिहार की सरकार लगातार वाहवाही लूटने का काम कर रही है. पूरी सरकारी मशीनरी इस काम में लग गई है लेकिन सच्चाई इसके उलट है कि पूरे बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से बदहाल है और बेरोजगारी चरम पर है।और देश के लोग कोराना महामारी के साथ महंगाई की चौतरफा मार से त्रस्त हैं। चारोओर हाहाकार मचा हुआ है। लोग मरखप रहें हैं। बेरोजगारी और भुखमरी की तबाही दिन दूनी-रात चौगुनी बढ़ रही है। लेकिन मोदी सरकार को इसकी परवाह नहीं है। सरकार ने कॉरपोरेट घरानों को लूट की छूट दे रखी है। सरकार की आर्थिक नीतियों के कारण अंबानी-अडानी सहित कई घरानों की संपत्ति कोराना काल में कई गुना बढ़ गई है। लेकिन देश के करोड़ों लोग कंगाल बनने को मजबूर है।
आगे शर्मा ने कहा कि कोराना महामारी से लाखों लोगों की मौत और भारी तबाही के लिए भी मोदी सरकार ही जिम्मेवार है। और उसके साथ महंगाई की मार देश के आमलोग झेलने की स्थिति में नहीं हैं। मोदी सरकार देश पर भार बन गई है। प्रधानमंत्री मोदी को देश और जनता के हित में गद्दी छोड़ देना चाहिए।
उन्होंने कहा कि बेतहाशा बढ़ती महंगाई और कोराना महामारी से बढ़ते महासंकट के खिलाफ इनौस का देशव्यापी विरोध प्रदर्शन शहर से गांव तक जारी रहेगा।
हमारी मांग
◆ सभी देशवासियों को मुफ्त में वैक्सीन देने की गारंटी की जाय।
◆ केंद्र व राज्य के नौकरियों के सभी खाली पड़े पदों को तुरंत भरा जाय।
◆ पेंडिंग पड़े सभी नियुक्तियों को 1 महीने के अंदर पूरा किया जाय।
◆ रोजगार व स्वास्थ्य के मसले पर संसद व विधानसभाओं का स्पेशल सत्र बुला कर स्पेशल योजना बनाई जाए।
मौके पर अरबिंद सैनी, राजन कुमार,विनोद यादव,लालबाबू पासवान,धर्मेन्द्र गुप्ता
यह भी पढ़े
LJP के 71 पदाधिकारियों ने पशुपति पारस को चुना राष्ट्रीय अध्यक्ष.
390 वर्ष पहले आज ही के दिन शाहजहां ने किया था तामीर का वादा.
कितना खतरनाक है कोरोना का नया प्रकार ‘डेल्टा प्लस’, महाराष्ट्र में तीसरी लहर का खतरा?