बिहार में उदयपुर व अमरावती जैसी वारदात,कहाँ और कैसे?
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
बिहार के सीतामढ़ी में मोबाइल पर नुपूर शर्मा (Nupur Sharma) का स्टेटस लगाकर देखने पर एक युवक को चाकुओं से गोद दिया गया। पुलिस ने घटना के नुपूर शर्मा से जोड़े जाने को (Nupur Sharma Controversy) अफवाह बताया था, लेकिन अब घायल युवक अंकित झा (Ankit Jha) का बयान सामने आने के बाद हड़कम्प मच गया है। घायल व उसके स्वजनों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने इस मामले के चार आरोपितों में से नेहाल व हलाल को पकड़ा है। जबकि, गुलाल व बिलाल फरार हैं। विदित हो कि इसके पहले उदयपुर में एक दर्जी तो अमरावती में एक केमिस्ट की हत्या नुपूर शर्मा का समर्थन करने के कारण कर दी गई थी।
नुपूर शर्मा के समर्थक पर बिहार में हुआ हमला
भारतीय जनता पार्टी (BJP) की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के पैगंबर मोहम्मद पर विवादित बयान के डेढ़ माह बीतने के बाद भी उसकी प्रतिक्रिया में हिंसक घटनाएं हो रही हैं। इसी कड़ी में ताजा घटना बिहार के सीतामढ़ी के नानपुर थाना क्षेत्र में एक युवक अंकित झा को कुछ अपराधियों द्वारा चाकू मारने की हुई है। युवक अपने मोबाइल फोन में नुपूर शर्मा का स्टेटस देख रहा था। कुछ युवक इसे देखकर नाराज हो गए। उन्होंने युवक पर चाकुओं से हमला कर दिया। इस बीच दिल्ली से बड़ी खबर यह है कि पैगंबर मोहम्मद पर विवादित बयान के मामले में दर्ज मुकदमों में गिरफ्तारी से सुप्रीम कोर्ट ने नुपूर शर्मा को 10 अगस्त तक राहत दे दी है।
घायल युवक के बयान से अब मचा हड़कम्प
शुक्रवार की शाम में हुई घटना के बाद पुलिस ने इसे चाकूबाजी की सामान्य घटना करार दिया था। नानपुर इलाके के डीएसपी विनोद कुमार ने चाकूबाजी की पुष्टि तो की, लेकिन इस मामले के नुपूर शर्मा से जुड़े होने की बात को अफवाह करार दिया था। लेकिन अब जख्मी युवक ने अस्पताल में मीडिया को जो बयान दिया है, उससे विवाद गहरा गया है।
हमले के वक्त देख रहा था नुपूर शर्मा का स्टेटस
युवक के बयान के अनुसार वह गांव से दूर नानपुर में एक पान की दुकान पर खड़ा होकर मोबाइल फोन में नुपुर शर्मा का स्टेटस देख रहा था। पास में तीन युवक सिगरेट पी रहे थे। उन्होंने टोकते हुए पूछा कि क्या तुम नुपूर शर्मा के समर्थक हो? अंकित का कहना है कि उनका इससे क्या लेना-देना तो उन लाेगों ने सिगरेट का धुंआ मुंह पर फेंकते हुए मारपीट शुरू कर दी। इतने में उन लोगों ने चाकू निकाल कर दनादन छह चाकू मारे। युवक के अनुसार बाद वह जमीन पर गिर पड़ा।
पुलिस पर पीडि़त पर दबाव डालने का आरोप
अंकित के पिता मनोज झा ने बताया कि पुलिस ने दबाव बनाकर मुकदमा से नुपूर शर्मा का नाम हटवाकर एफआइआर दर्ज किया। एफआइआर में नूपुर शर्मा वाले प्रकरण की चर्चा किया जाना चाहिए। पिता का कहना है कि इस घटना के बाद वे लोग डरे-सहमे हैं। पुलिस और प्रशासन से जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगा रहे हैं। उन्हाेंने कहा कि वे हमलावरों में से चार-पांच लोगों को पहचानते हैं।
घटना के दो आरोपित पकड़े गए, दो की तलाश
घटना के बाद पुलिस ने उस दुकानदार को गिरफ्तार किया जहां यह घटना हुई थी। दुकानदार के यहां से गांजा-भांग वगैरह बरामद हुआ। डीएसपी ने बताया कि एक शख्स को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा दिया गया है। लेकिन अब पीडि़त के बयान का वीडियो वायरल होने के बाद बैकफुट पर आई पुलिस ने चार आरोपितों में से दो नेहाल व हलाल को पकड़ा है। जबकि, दो अन्य आरोपित गुलाल व बिलाल फरार हैं। पुलिस ने एहतियातन सीतामढ़ी के नानपुर थाना क्षेत्र में सुरक्षा कड़ी कर दी है।
सीतामढ़ी के एसपी हरकिशोर राय ने कहा कि घटना के सिलसिले में दो लोगों को पकड़ा गया है। उन्होंने घटना के तार नुपूर शर्मा के विवाद से जुड़े होने से इनकार किया है।
- यह भी पढ़े……
- हिन्दुस्तानी दूल्हा से सात समंदर पार कर विवाह करने आयी दूल्हन
- पटना फुलवारीशरीफ से युवक गायब, पिता ने अपहरण की आशंका जताई, सूचना देने वालों को मिलेगा ईनाम
- मशरक थाना परिसर में 903 लीटर देशी शराब का हुआ विनष्टीकरण
- सीवान के प्रतियुष ने आईसीएसई बाेर्ड परीक्षा में 96.4 प्रतिशत अंक लाकर श्री साधु परिवार का नाम किया रौशन