भागलपुर में इनकम टैक्स का छापा, नोट गिनने के लिए मंगवायी गयी मशीन, मचा हड़कंप
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार में जांच एजेंसियां एक्शन में आ गयी है लिहाजा भ्रष्ट लोगों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई हो रही है। पटना के बाद अब इनकम टैक्स की टीम ने भागलपुर में भी छापा मारा है, जहां जमीन कारोबारी शंकर यादव छापेमारी की है। रेड की खबर सामने आने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।
भागलपुर में इनकम टैक्स का छापा जमीन कारोबारी शंकर यादव बरारी थाना क्षेत्र के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहते हैं। फिलहाल अधिकारी कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं। इधर, कार्रवाई के दौरान ही इनकम टैक्स की टीम ने नोट गिनने की मशीन मंगवाई है। साथ ही कई ट्रंक भी मंगवाए गये हैं।
सूत्रों के मुताबिक भारी मात्रा में कैश और जमीन के कागजात बरामद किए गये हैं। मंगवायी गयी नोट गिनने वाली मशीन गौरतलब है कि शंकर यादव जमीन की खरीद-बिक्री का काम करते हैं। उनका बरारी थाना क्षेत्र के मंगलम हॉस्पिटल के पास सोनालिका ट्रैक्टर शोरूम भी है।
पटना से आयी आयकर विभाग की 5 सदस्यीय टीम छापेमारी कर रही है। वहीं, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में शंकर यादव के घर के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। बताया जाता है कि हाल के दिनों में शंकर यादव ने भागलपुर के कई इलाकों में प्लॉट खरीदा है।
यह भी पढ़े
बैंक से रुपए निकासी कर लौट रहे सीएसपी संचालक से डेढ़ लाख रुपए की लूट
डकैती कांड में फरार वांछित अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार
सिसवन की खबरें : सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की हुई बैठक
बिहार: जिस संतरी पर महिला दारोगा ने डंडे और चाकू से हमला किया, उसने क्या बताया?