मध्य विद्यालय पकड़ी के शिक्षक राकेश कुमार का असामयिक निधन से शिक्षा जगत को अपूर्णीय क्षति
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिला मुख्यालय स्थित मध्य विद्यालय पकड़ी़ी के वरीय शिक्षक राकेश कुमार के असामयिक निधन पर बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ सिवान इकाई मर्माहत है।नियोजित शिक्षकों के मार्गदर्शक के रूप में कार्य करने वाले व नियमित शिक्षको के हक़ के लिए संघ के साथ सक्रीय भूमिका निभा शिक्षक हित स्वर्गीय श्री कुमार के आदत में शुमार था। प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रधान सचिव रामप्रवेश सिंह श्री कुमार के निधन को अपनी व्यक्तिगत तौर पर अपूरणीय क्षति बताया है।वही अध्यक्ष रामेश्वर पाठक ने कहा कि कुमार हमेशा शिक्षको की बात को लेकर काफी समय से कार्य किया।
श्री कुमार के निधन पर दिवंगत आत्मा को प्रभु श्री चरणों में जगह प्रदान करते हुए उनके परिवार सदस्यो को इस दुःख की घड़ी में संबल प्रदान करे। संवेदना सभा कर संघ की ओर से कही गई।
संवेदना प्रकट करने वाले लोगों में कार्यकारी अध्यक्ष पंचनानंद मिश्र कार्यकारी प्रधान सचिव विश्वमोहन कुमार सिंह, अशोक कुमार सिंह, शिवसागर सिंह, जाहिद हुसैन, शम्भूनाथ सिंह, उमेशचंद्र श्रीवास्तव, संजीव पांडेय, बीरेंद्र सिंह, विनय शंकर सिंह, शमसाद अली, करण सिंह, अर्जुन कुमार सिंह, मुकेश कुमार, राजेश कुमार राठौर, संजय कुमार, अवधेश यादव, रामाकांत चौधरी, अजय कुमार सिंह, धर्मेन्द्र श्रीवास्तव, अशोक कुमार कुँवर, विक्रमा पंडित, अनिल मिश्रा, योगेंद्र तिवारी, राकेश कुमार सिंह, जितेंन्द्र कुमार, सुधीन्द्र कुमार सिंह, कामता प्रसाद, माला कुमारी, सुलेखा चक्रवर्ती, फणीन्द्र मोहन सिन्हा सहित सभी प्रकार के संघीय साथी व जिला प्रवक्ता कुमार राजकपूर(टीपू)
यह भी पढ़े
भगवानपुर हाट की खबरें : शिक्षिका के निधन पर शिक्षकों ने किया शोक व्यक्त
कोरोना योद्धा सहित 304 लोगों के एकमा में हुए वैक्सीनेशन
जिले में चौथे चरण का वैक्सीनेशन अभियान पूरे जोर-शोर से चल रहा है
मस्तीचक सर्वोदय विद्यालय के संस्कृत शिक्षक शशिकांत जी की कोरोना से हो गई मृत्यु
रघुनाथपुर बाजार व टारी बाजार में कोरोना ने जमाया कब्जा.एक दिन में मिले कुल 32 मरीज