गेहूँ-सरसों के समर्थन मूल्य में वृद्धि किसानों को सौगात, वोट उगाने वाले लगा रहे पंचायतें – सुशील कुमार मोदी
श्रीनारद मीडिया, पटना (बिहार):
राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने ट्वीट किया है कि गेंहूँ के न्यूनतम समर्थन मूल्य ( एमएसपी) में 40 रुपये और सरसों में 400 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि रबी किसानों को बड़ी सौगात है।
सरसों पर एमएसपी में सबसे ज्यादा वृद्धि होने से तिलहन का उत्पादन बढेगा और सरसों तेल सस्ता होगा।
असलीअन्नदाताओं की चिंता एनडीए सरकार कर रही है, जबकि वोट की फसल उगाने वाले सड़कों पर पंचायतें लगा रहे हैं ।
रोजगार सृजन में 35 फीसद हिस्सेदारी रखने वाले कपड़ा उद्योग के लिए पीएलआइ योजना को मंजूरी और पांच साल तक 10 हजार करोड़ का पैकेज देने की घोषणा से लाखों लोगों को रोजगार पाने में मदद मिलेगी।
केंद्र सरकार ने एमएसपी बढा कर कृषि क्षेत्र को और पीएलआइ योजना से कपड़ा उद्योग को बूस्टर डोज दिया है।
अर्थव्यवस्था पर इसके अच्छे प्रभाव जल्द ही दिखेंगे।
यह भी पढ़े
सड़क दुर्घटना में मृृत सैनिक का शव आते ही मचा कोहराम
80 साल के बुजुर्ग ने फाइलेरिया को दी मात, अब गांव के लोगों में जगा रहे जागरूकता की अलख