गंगा ,सरयू नदी के जलस्तर में वृद्धि जारी, बाढ़ की आशंका
24 घंटे में नदी के जलस्तर में लगभग 50 सेंटीमीटर की बढ़त दर्ज*
श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार)
गंगा सरयू नदी के जलस्तर में वृधि जारी है। पिछले 24 घंटे में नदी के जलस्तर में लगभग 50 सेंटीमीटर की बढ़त दर्ज किया गया है। हलांकि गंगा सरयू खतरे के निशान से अभी भी नीचे बह रही हैं।लेकिन दोनो नदियों के जलस्तर मे लगातार वृद्धि से बाढ़ जैसी संभावनाओं को लेकर तटवर्ती व दियारा के गांवों के लोग चिंतित हैं और दियारा के रायपुर विंदगावां,कोटवापट्टीरामपुर,तथा बरहारा महाजी पंचायतों के दर्जनो गांवों पर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है।
वहीं तटीय इलाकों के चिरांद,भैरोपुर निजामत,डुमरी,मूसेपुर पंचायतों मे भी बाढ़ को लेकर लोग सशंकित हैं। वहीं पुरातात्विक स्थल चिरांद पर एक बार फिर कटाव होने लगा है।
बाढ़ को ले कोटवापट्टीरामपुर पंचायत के मुखिया सत्येंद्र सिंह से पूछने पर उन्होंने बताया कि फिलहाल गंगा सरयू नदी का जलस्तर खतरे के निशान से नीचे है लेकिन हमलोगों के पास सोन नद भी है जो मौका नहीं देता है।इसलिए हम सभी को हर समय तैयार रहना चाहिए । इस संबंध मे सदर सीओ सत्येन्द्र सिंह ने बताया कि बाढ़ से निपटने के लिए वे तत्पर हैं।
यह भी पढ़े
वार्ड स्तर पर लगा कैंप मे बना 100 लोगों का आयुष्मान कार्ड
कुलपति ने किया स्नातकोत्तर विभागों का औचक निरीक्षण
छपरा में युवक की हत्या कर शव को घर से 4 किमी दूर चंवर ने फेंका
गोपालगंज पुलिस ने शराब के साथ दो आरोपित को गिरफ्तार किया
कटिहार पुलिस ने चलती ट्रेन से कुख्यात अपराधी लालू उर्फ अमित शर्मा को धर दबोचा