कोरोना संक्रमण का बढ़ा खतरा, दिल्ली में 99 फीसदी नमूनों में डेल्टा वेरिएंट का पता चला
श्रीनारद मीडिया‚ सेंट्रल डेस्कः
✍️SPC देश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ता दिखाई दे रहा है. त्योहारों को देखते हुए विशेषज्ञों ने जिस तरह की चेतावनी जारी की थी वह सही साबित होती दिख रही है. कोरोना के खतरे का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दिल्ली सरकार ने अक्टूबर के महीने में जिन कोरोना संक्रमित मरीजों के नमूनों की जांच की है, उनमें से 99 फीसदी रोगी नमूनों में डेल्टा वैरिएंट और इसके Sars-CoV-2 वायरस का पता चला है.
इस साल की शुरुआत में भारतीय सार्स-कोव-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम की स्थापना के बाद दिल्ली से 7,300 से अधिक नमूनों की जांच की जा चुकी है. दिल्ली सरकार के आंकड़ों के मुताबिक, अप्रैल में लिए गए नमूनों में से 54% और मई में 82% नमूनों में डेल्टा वैरिएंट का पता चला था. यह तब था जब दिल्ली में कोरोना चरम पर था और एक दिन में कोरोना के 28,000 से अधिक मामले रिपोर्ट किए जा रहे थे. इस समय दिल्ली में कोरोना की दूसरी लहर चरम पर थी. आंकड़ों से पता चलता है कि उस समय लिए गए कुल नमूनों में से 39 फीसदी डेल्टा वेरिएंट के थे.
यह भी पढ़े
सीवान ब्लड डोनर क्लब के संस्थापक सह अध्यक्ष नीलेश वर्मा के पुत्र अक्षत नील वर्मा ने किया रक्तदान.
Raghunathpur:सड़क दुर्घटना में घायल युवक की मौत‚ मुखियापति ने जताई गहरी शोक संवेदना
दाहा नदी में डूबने से एक व्यक्ति की मौत