मुंगेर में अपराध के बढ़ते ग्राफ, बेखौफ अपराधियों ने कार चालक की हत्या कर रेलवे ट्रैक पर फेंका, मामले की जांच में जुटी पुलिस
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार में अपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। आए दिन अपराधी आपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। ताजा मामला मुंगेर का है। जहां बेखौफ अपराधियों ने एक कार चालक की हत्या कर उसकी शव रेलवे ट्रैक फेंक दिया है। फिलहाल इस मामले में जीआरपी की टीम जांच कर रही है।दरअसल, मुंगेर के जमालपुर रेलवे स्टेशन के पूर्वी केबिन स्थित नीचे अपराधियों ने 45 वर्षीय युवक की हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया।
रेल पुलिस ने जिसकी पहचान दौलतपुर निवासी उपेंद्र शर्मा का पुत्र कृष्ण शर्मा के रूप में की l घटना की सूचना मिलते ही रेल डीएसपी घटनास्थल पर पहुंचकर सारे मामले की जांच की तथा आसपास खोजबीन करने के बाद मृतक का स्कूटी भी बरामद किया। घटना के बाद पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है। मृतक की पत्नी पूनम शर्मा ने बताया कि रात स्कूटी पर सवार होकर मेरे पति घर से निकाला इसके बाद घर वापस नहीं लौटा।
दूसरे दिन आसपास के लोगों द्वारा मुझे जानकारी मिली कि एक केबिन के समीप रेल पुलिस ने एक शव को बरामद किया है। जब मैं अपने परिवार के साथ थाना पहुंची तो वह उसके पति का ही शव था।उन्होंने रोते विलखते बताया कि मेरे पति अपना कार था। वह कार चलाकर घर की जीविका चलते थे। कुछ दिन पूर्व गाड़ी बिक गई थी।
बावजूद भी घर का पूरा भरण पोषण उन्हीं के हाथों था। उन्होंने बताया कि मेरे पति की हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया है। घटना में शामिल अपराधियों की पहचान कर उसे कठोर से कठोर सजा दी जानी चाहिएl जीआरपी के अनुसार मिली लाश की पहचान हो गई है।
शव से देखने के बाद ऐसा प्रतीत होता है कि अपराधियों ने उसकी हत्या कर शव को रेलवे ब्रिज के नीचे रेलवे ट्रैक के पास फेंक दिया हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मुंगेर भेज दिया गया हैl मृतक की पत्नी के बयान पर अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिक दर्ज कर ली गई है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई हैl
यह भी पढ़े
छठ पूजा का अर्घ्य देकर लौट रहे परिवार पर फायरिंग, 2 भाइयों की मौत, 4 घायल
सनकी आशिक ने एक तरफा इश्क में प्राइवेट पार्ट में मार दी गोली
बिहार के मधेपुरा DM के गाड़ी से हुआ बड़ा सड़क हादसा, तीन लोगों की मौत