IND vs PAK Score: भारत ने पाकिस्तान को दिया 357 रन का लक्ष्य
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
विराट कोहली ने 12वें साल एक हजार से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय रन बनाए
कोहली ने पूर्व कप्तान एमएस धोनी और हेड कोच राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़ा
विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ गजब की उपलब्धि हासिल की
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (122*) ने सोमवार को चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ अपने वनडे करियर का 47वां शतक जमाया और रिकॉर्ड्स का अंबार लगा दिया। विराट कोहली ने इस दौरान अपने वनडे करियर के 13,000 रन भी पूरे किए।
विराट कोहली ने 12वीं बार साल में 1000 या ज्यादा अंतरराष्ट्रीय रन बनाने में सफल रहे हैं। विराट कोहली सबसे ज्यादा सालों में 1,000 या ज्यादा अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बने। क्रिकेट में सबसे ज्यादा साल में 1,000 या ज्यादा अंतरराष्ट्रीय रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है।
भारत ने पाकिस्तान को दिया 357 रन का टारगेट
भारत ने पाकिस्तान को जीत के लिए 357 रन का टारगेट दिया है। विराट कोहली और केएल राहुल ने मैच में तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए शतकीय पारियां खेली।
सचिन तेंदुलकर ने 16 साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 1,000 या ज्यादा रन बनाए। बहरहाल, विराट कोहली ने इस मामले में एमएस धोनी और राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ा। धोनी और द्रविड़ दोनों ने 11-11 साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 1000 या ज्यादा रन बनाए हैं।
सबसे ज्यादा सालों में 1000+ अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज
- 16 – सचिन तेंदुलकर
- 12 – विराट कोहली*
- 11 – एमएस धोनी
- 11 – राहुल द्रविड़
- 9 – रोहित शर्मा
- 9 – सौरव गांगुली
- 9 – वीरेंद्र सहवाग
कोहली का कोलंबो से प्यार
विराट कोहली ने कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में लगातार चौथा वनडे शतक जमाया। क्रिकेट के एक मैदान में लगातार चार शतक जमाकर कोहली ने दक्षिण अफ्रीफा के पूर्व बल्लेबाज हाशिम अमला की बराबरी कर ली है। अमला ने सेंचुरियन में लगातार चार वनडे शतक जमाए हैं।
- यह भी पढ़े……
- चरिहारा गांव में बंद नहीं रेल ढाला, ग्रामीण चौपाल में महाराजगंज सांसद ने दी जानकारी
- फरार अभियुक्त के गिरफ्तारी के लिए कोचिंग में छापेमारी
- पौधरोपण का कार्य समय पर पूर्ण कराने का पीओ ने दिया निर्देश