किसान सलाहकारों का 18वें दिन भी अनिश्चितकालीन हड़ताल रहा जारी
किसी भी पदाधिकारी या मंत्री के द्वारा हमारी मांगों को नहीं सुनना सरकार के तानाशाही रवैये को है दर्शाता: नवल किशोर सिंह
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, सीवान (बिहार)
अपनी मांगों को लेकर सीवान जिले के किसान सलाहकारों ने शनिवार को भी अपने अनिश्चितकालीन हड़ताल को जारी रखा। 18 वे दिन के हड़ताल में मौजूद किसान सलाहकारों को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष नवल किशोर सिंह ने कहा अभी तक सरकार के किसी भी वरिष्ठ पदाधिकारी या मंत्री के द्वारा हमारी मांगों को नहीं सुनना सरकार के तानाशाही रवैया को दर्शाता है।
उन्होंने कहा कि खरीफ के मौसम का मुख्य चरण चल रहा है बिहार का किसान परेशान है ना उसे खाद्य मिल पा रहा है ना ही बीज मिल पा रहा है क्योंकि सरकार का तंत्र बातों को सुनने वाला नहीं। जिला संयुक्त कृषि कार्यालय के परिसर में धरने पर बैठे सलाहकारों को 26 जून को पटना के मीठापुर स्थित कृषि विभाग के परिसर को घेरने का आह्वान किया तथा भारी से भारी संख्या में पहुंच कर अपनी एकजुटता को दिखाने को कहा।
जिले के सभी सलाहकारों को जिला कार्यकारिणी द्वारा यह निर्देश जारी किया गया कि प्रदेश स्तर से जैसे-जैसे चरणवार प्रोग्राम तय किए जाएंगे वैसे ही हमें एकरूपता के तहत आंदोलन को आगे की तरफ बढ़ाना है। आने वाले दिनों में आंदोलन के दौरान सत्ताधारी दल के नेताओं, मंत्रियों का विरोध तथा घेराबंदी, सड़क पर उतरने का भी निर्णय लिया गया।
संघ के पदाधिकारियों ने सरकार को यह कहा कि अगर आंदोलन के दौरान कोई घटना या हमारा नुकसान होता है तो उसकी जिम्मेवार सरकार स्वयं होगी। मालूम हो सलाहकार संघ के नेताओं ने अपने 13 वर्षों के कार्यकाल के महत्व को देखते हुए सरकार से जल्द से जल्द जनसेवक के पद पर बिहार के सभी सलाहकारों का समायोजन करने की मांग रखी है।
इस दौरान विजय सिंह, हरेंद्र प्रसाद, कार्तिक देव पासी, प्रकाश कुमार, रामेश्वर यादव, राकेश कुमार गिरी, वीरेंद्र प्रसाद, अखिलेश कुमार सिंह, सुरेश यादव, लालदेव महतो, शहाबुद्दीन अंसारी, उमेश कुमार, राजीव केसरी, मनोज कुमार महतो, सुरेंद्र राम, अर्जुन महतो, दिलीप कुमार, करुणाकांत ठाकुर, अशोक कुमार भक्त, राम बाबू कुंवर, नन्हे जी पंडित, प्रदीप राम, बृजेश कुमार, जमशेद अली सहित सैकड़ों किसान सलाहकार मौजूद थे।
यह भी पढ़े
सिधवलिया थाना अंतर्गत छिनतई कांड का उदभेदन
सिवान : मनोज सिंह पर फायरिंग, तीन के खिलाफ रघुनाथपुर थाने में केस दर्ज
डीएम के जनता दरबार में किसान ने लगायी नीलगाय के आतंक से निजात की गुहार
वयम राष्ट्रे जागृयाम पुरोहिताः
गया पुलिस गांवो में रहने वाले अपराधियों पर भी नकेल कसना शुरू कर दिया