हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)
सारण जिले के पानापुर प्रखंड क्षेत्र में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया .प्रखंड कार्यालय ,बीआरसी ,थाना परिसर ,गांधी स्मारक के अलावे चकिया पंचायत भवन पर मुखिया रामजीतन महतो ,उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोंध में प्रभारी प्रधानाध्यापक संजय सिंह एवं कोंध नया टोला में जनसुराज के प्रखंड संयोजक सह बीडीसी प्रतिनिधि रूपेश साह ने तिरंगा फहराया .
इसके अलावे मोरिया स्थित ज्ञानज्योति पब्लिक स्कूल में निदेशक घनश्याम कुमार ठाकुर , आदर्श मध्य विद्यालय रामपुररुद्र में प्रभारी प्रधानाध्यापक मुकुरधुन राम , बसहिया पंचायत भवन पर मुखिया अमरेंद्र कुमार सिंह ,भोरहा पंचायत भवन पर मुखिया कलावती देवी ,मध्य विद्यालय रसौली में प्रभारी प्रधानाध्यापक जितेंद्र सिंह ने राष्ट्रध्वज फहराया .
नवपदस्थापित थानाध्यक्ष ने किया योगदान
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)
नवपदस्थापित थानाध्यक्ष विश्वमोहन राम ने बुधवार को पानापुर थानाध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया . इससे पहले वे पहलेजा ओपी अध्यक्ष के पद पर तैनात थे .पदभार ग्रहण के पश्चात उन्होंने कहा कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम करना एवं शराब कारोबारियों के खिलाफ नकेल कसना मेरी पहली प्राथमिकता होगी .उन्होंने कहा कि लंबित पड़े मामलों का त्वरित निष्पादन किया जाएगा .उन्होंने कहा कि पुलिस स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य लोगों के साथ समन्वय स्थापित कर अपने कर्तव्यों का इमानदारी पूर्वक निर्वहन करेगी .
शराब पीकर हंगामा कर रहा विद्यालय का लिपिक गिरफ्तार ।
लिपिक ने पूर्व में डीपीओ एवं प्राचार्य पर दर्ज करायी है गबन की प्राथमिकी ।
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)
प्रखंड के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सतजोड़ा में बुधवार को शराब के नशे में हो हंगामा कर रहे लिपिक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया .गिरफ्तार लिपिक मशरक थाना क्षेत्र के कर्ण कुदरिया गांव का सिद्देश्वर कुमार सिंह बताया जाता है .मिली जानकारी के अनुसार लिपिक बुधवार को शराब पीकर विद्यालय पहुँचा था एवं नशे में धुत्त होकर विद्यालय के शिक्षकों के साथ अभद्र व्यवहार कर रहा था .लिपिक की कारगुजारी से परेशान प्राचार्य दिलीप कुमार तिवारी ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी .सूचना पाकर स्थानीय थाने के एएसआई बेचन सिंह विद्यालय पहुँचे एवं लिपिक को गिरफ्तार कर लिया .
मालूम हो कि लिपिक सिद्देश्वर कुमार सिंह ने कोर्ट परिवाद दर्ज कर तत्कालीन डीपीओ निशांत गुंजन ,विद्यालय के प्राचार्य दिलीप कुमार तिवारी , सहायक शिक्षक विनोद कुमार एवं सुरेश कुमार पर मिलीभगत कर सरकारी योजनाओं की राशि गबन करने की प्राथमिकी दर्ज करायी थी .इस मामले में स्थानीय थाने में केस संख्या 185/23 दर्ज की गयी है .दर्ज प्राथमिकी में उसने वर्ष 2019 से पोशाक ,छात्रवृत्ति ,साइकिल सहित अन्य योजनाओं में वित्तीय अनियमितता का आरोप लगाया था .
थानाध्यक्ष विश्वमोहन राम ने बताया कि गिरफ्तार लिपिक की जांच की गयी तो अल्कोहल पीने की पुष्टि हुई है .गिरफ्तार लिपिक को न्यायालय भेजा जा रहा है .
यह भी पढ़े
असम परिसीमन अधिसूचना को मिली मंजूरी
विद्यालयों में धूमधाम से मना स्वतंत्रता दिवस, झंडोत्तोलन कर दी गयी सलामी
महावीरी विजयहाता में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम संपन्न
करण जौहर, सिद्धार्थ रॉय कपूर, एनटीआर जूनियर, रितिक रोशन और जान्हवी कपूर में क्या समानता है?