विद्यालयों में धूमधाम से मना स्वतंत्रता दिवस, झंडोत्तोलन कर दी गयी सलामी

विद्यालयों में धूमधाम से मना स्वतंत्रता दिवस, झंडोत्तोलन कर दी गयी सलामी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, चमन श्रीवास्‍तव, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के जीरादेई : प्रखंड के विभिन्न कार्यालयों समेत ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी व गैरसरकारी शिक्षण संस्थानों में स्वतंत्रता दिवस के अमृत महोत्सव के अवसर पर रंगारंग समारोहों का आयोजन किया गया। पदाधिकारी हो या कर्मी, शिक्षक व छात्र-छात्राएं तथा अन्य संगठन के सदस्य भी 77 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह को मनाने में बढ़चढ़कर शामिल हुए।

झंडोत्तोलन के पूर्व स्कूली छात्र-छात्राओं ने सुबह में ही भारत माता की जय, शहीद अमर हों आदि के नारे लगाते विभिन्न मार्गाें से होते हुए प्रभातफेरी निकाली। निर्धारित समय पर बच्चे विद्यालयों में एकत्रित हुए तब झंडोत्तोलन समारोह शुरू हुआ। झंडे की सलामी दी गयी तथा राष्ट्रगान- जन गण मन अधिनायक जय हे का सामूहिक गायन हुआ। इस अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। इस मौके पर विभिन्न विद्यालयों में खेल-कूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया तथा अव्वल आए प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया।

इस दौरान शिक्षकों ने बच्चों को झंडोत्तोलन के बाद देश के आजाद कराने में अमर शहीदों की भूमिका की सराहना करते हुए उन्हें विभिन्न जानकारियां दी तथा बच्चों में देश भक्ति के लिए जागरूक करते हुए उनके पदचिह्नों पर चलने का संकल्प दिलाया। इस दौरान महात्मा गांधी जिंदाबाद, पंडित जवाहर लाल नेहरू, डा. राजेन्द्र प्रसाद, सुभाष चन्द्र बोस, शहीद भगत सिंह आदि के जिंदाबाद के नारे लगाये गये। इस दौरान विभिन्न विद्यालयों में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।

इसी क्रम में प्रखंड के राजकीयकृत उत्क्रमित मध्य विद्यालय बिकउर के प्रधानाध्यापक मो. बेलाल ने झंडोत्तोलन किया। मौके पर स्कूली बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक व रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका दिल जीत लिया। इसके पूर्व सोमवार की संध्या काल में राष्ट्र, राष्ट्रभक्त, वीर जवानों व शहीदों की कुर्बानी से जुड़ी जीवनगाथा समेत विभिन्न क्षेत्र से संबंधित क्विज प्रतियोगिता का आयोजन कर बच्चों को पुरस्कृत किया गया था। मौके पर शिक्षक सुभाष कुमार यादव, फखरुद्दीन अंसारी, गुड्डू चौहान, विजय कुमार, शिक्षिका नीतू कुमारी समेत सैकड़ो बच्चे उपस्थित थे।

यह भी पढे

शत्रुजीत कपूर हरियाणा के नए DGP बने:2 साल तक पद पर रहेंगे; थोड़ी देर में पंचकूला पुलिस हेडक्वार्टर में कुर्सी संभालेंगे

गुरुकुल द रियल प्ले स्कूल संठी में धूमधाम से मना स्‍वतंत्रता दिवस

प्राथमिक  शिक्षक संघ कार्यालय में हुा ध्‍वजारोहण

मोहनपुर ओपी थानाध्यक्ष को छापेमारी के दौरान अपराधियों ने गोली मारी, स्थिति गंभीर, एक गिरफ्तार

रघुनाथपुर में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

बिहार के विवेक बने असिस्टेंट कमांडेंट, तीसरे प्रयास में मारी बाज़ी

निलेश मुखिया गोलीकांड में दो शूटर गिरफ्तार, हथियार और बाइक बरामद

Leave a Reply

error: Content is protected !!