सिधवलिया  प्रखंड में धूमधाम से मनाया गया स्‍वतंत्रता दिवस

सिधवलिया  प्रखंड में धूमधाम से मनाया गया स्‍वतंत्रता दिवस

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

भारत की आजादी के 75 वीँ वर्षगांठ के शुभ अवसर पर सिधवलिया प्रखंड क्षेत्र मे धूमधाम से ध्वजरोहण कर स्वतन्त्रता दिवस मनाया गया l प्रखंड कार्यालय के प्रांगण मे प्रखंड प्रमुख माला देवी, महम्मदपुर थाना परिसर मे थानाध्यक्ष राजेश कुमार, सिधवलिया थाना परिसर मे थाना अध्यक्ष धनंजय कुमार, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिधवलिया प्रभारी सह चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मनवर आलम, बी आर सी सिधवलिया के प्रांगण मे बी डी ओ रविंद्र कुमार, उत्कृमित उच्च विद्यालय झझवा प्रधानाध्यापक मुकुंद कुमार, अमरपूरा जगीरहा मे प्रधानाध्यापक रजनीकांत तिवारी, पंचायत भवन कुशहर मे दशरथ राम, जलालपुर मे गुड्डू सिंह, ने ध्वजरोहण कर स्वतन्त्रता दिवस मनाया गया l

वहीं, प्रखंड के बिशुनपुरा पैठान टोली मकतब मे अफाक अहमद, कटहरिया मे रेणु देवी, सलेहपुर मे मीना देवी, भारत सुगर मिल सिधवलिया मे महाप्रबंधक शशि केडिया, सहित अन्य सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थाओ मे ध्वजरोहण कर स्वतन्त्रता दिवस मनाया गया l प्रखंड के सिसवा पंचायत अंतर्गत पंचायत सरकार के भवन के पास नवनिर्मित अमृत सरोवर पर मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया गया ।

जहां स्थानीय मुखिया पूनम सिंह, पूर्व सैनिक और मुखिया प्रतिनिधि धीरज सिंह, मनरेगा के प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी चंद्रभान राम, कनीय अभियंता जेपी चौधरी समेत अन्य कर्मियों और ग्रामीणों की मौजूदगी में झंडारोहण किया गया। इस मौके पर मनरेगा द्वारा अमृत सरोवर के बांधों पर पौधारोपण का भी कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहां बड़ी संख्या में पौधों का रोपण किया गया।

इस मौके पर मनरेगा के प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी द्वारा लोगों से अमृत सरोवर को स्वच्छ और साफ रखने में सहयोग करने की अपील की गई ।लोगों से सरोवर के आसपास लगाए जाने वाले पौधों के देखभाल करने की भी बात कही गई ।इसके अलावा खजूरी पंचायत के महुअवा गांव में नवनिर्मित अमृत सरोवर तथा अहिरौली दुबौली पंचायत के शुक्ल नरहवां गांव स्थित अमृत सरोवर पर भी झंडारोहण किया गया।

 

बैकुंठपुर पूर्व विधायक मिथिलेश तिवारी ने अपने आवास पर किया झंडोतोलन

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

बैकुंठपुर पूर्व विधायक सह प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा बिहार मिथिलेश तिवारी ने अपने डुमरिया स्थित आवास पर पार्टी कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों संग स्वतंत्रता दिवस के 76 वे वर्षगांठ के शुभ अवसर झंडा तोलन किया। इस अवसर पर मिथिलेश तिवारी ने स्वंत्रता सेनानियों को याद भी किया।

उन्होंने कहा कि अंग्रेजों से भारत को आजाद कराने में हमने न जाने कितने वीरों को खोया कितनी माँ के आँचल सुने हुए कितनी बहनों ने अपनी भाई खोई और कितनों के सुहाग उजर गए। हमारे वीरों के बलिदान को पूरा भारत हमेशा याद रखेगा और उन वीरों से हमें सदा प्रेरणा मिलती है।

साथ ही आजादी के अमृत महोत्सव के बारे मे मिथिलेश तिवारी ने कहा की भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हर घर तिरंगा मुहिम बहुत ही अच्छी रंग लाई भारत लगभग हर घर में तिरंगा फहराया गया और हर एक व्यक्ति अपने घर तिरंगा लगाने के लिए उत्सुक दिखा। साथ ही तिवारी ने नरेंद्र मोदी जी को गौरवांवित पल के लिए धन्यवाद दिया l

यह भी पढ़े

पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व अटल बिहारी वाजपेई जी की पुण्यतिथि मनायी गयी

चम्पारण के इतिहास मे पहली बार एक महिला शिक्षिका बैठी आमरण अनशन पर…

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की चौथी पुण्यतिथि मनाई गईं

भगवानपुर हाट प्रखंड क्षेत्र में शान से लहराया तिरंगा

Leave a Reply

error: Content is protected !!