भव्यता के साथ महावीरी विजयहाता में स्वतंत्रता दिवस समारोह संपन्न

भव्यता के साथ महावीरी विजयहाता में स्वतंत्रता दिवस समारोह संपन्न

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

मानसूनी हवाओं और वर्षा की अठखेलियों तथा भगवान भास्कर की लुका-छिपी के बीच भी स्थानीय विद्या भारती विद्यालय, महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर, विजयहाता में 78वाँ स्वतंत्रता दिवस समारोह काफी धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय के मुख्य प्रांगण को बेहद सुन्दर ढंग से अल्पनाओं, झंडों और फूलों से सजाया गया था। छोटे-छोटे झंडे लहराते छात्रों ने एक अनुपम छटा बिखेर रखी थी।

कौशल, अनुशासन और संतुलन का शानदार प्रदर्शन सर्वत्र दीख रहा था। भारत माता की आरती के बाद विद्यालय के घोष दल की गूंज तथा प्राचार्य शंभु शरण तिवारी के द्वारा स्वागत के बीच पधारे विद्यालय के माननीय सचिव एवं इस समारोह के मुख्य अतिथि ओमप्रकाश दुबे ने ध्वजारोहण किया। इसमें विद्यालय के सेनापति भैया आलोक एवं बहन कीर्ति बाला ने उनकी सहायता की। राष्ट्रगान के साथ ही देशभक्तिपूर्ण नारों से पूरा परिसर गूंज उठा। तत्पश्चात् आचार्य जीउत चक्रवर्ती तथा कुन्दन कुमार के कुशल निर्देशन में घोष दल ने अलग-अलग फॉर्मेशन में संचलन एवं वादन कर अपनी प्रस्तुति दी।

कार्यक्रम के शेष भाग को मौसम की अनिश्चितता के कारण विद्यालय के विशाल सभागार में संपन्न कराया गया। आचार्य सुनील प्रसाद के निर्देशन में योग-दल ने योगासनों का शानदार प्रदर्शन किया। संगीताचार्य मुरली मनोहर मिश्र तथा सुश्री सुमन कुमारी के कुशल निर्देशन में बहनों की अलग-अलग कक्षाओं की टीमों ने संगीत एवं नृत्य के ऐसे मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किए कि श्रोता झूमने पर विवश हो गए। उनका उत्साहवर्धन मंचासीन अतिथियों, भारी संख्या में उपस्थित अभिभावकों तथा सभागार में उपस्थित भैया-बहनों ने जोरदार तालियाँ बजा-बजाकर किया।

 

संस्कृत (कुमारी अमृता), हिन्दी (रिद्धि कुमारी), अंग्रेजी (अनन्या सिंह), मैथिली (अनुराग कुमार), हिंदी कविता में (अनन्या तिवारी) तथा भोजपुरी (प्राची राज) भाषाओं में भैया-बहनों द्वारा प्रभावी भाषण किए गए। भारतीय सैनिकों पर अपनी शानदार मार्मिक हिन्दी कविता से बहन अनन्या कुमारी ने श्रोताओं को भावविभोर कर ढेर सारी तालियाँ बटोरीं। कार्यक्रम में महावीरी विद्यालय द्वारा संचालित मख्दुमसराय स्थित संस्कार केंद्र से आचार्या सुश्री मुस्कान कुमारी के नेतृत्व में आई हुई केंद्र की छोटी-छोटी बहनों ने देशभक्ति गीत एवं नृत्य प्रस्तुत कर समाँ बाँध दिया।


इस अवसर पर अपने संबोधन में मुख्य अतिथि, पीएनबी के पूर्व क्षेत्रीय प्रबंधक एवं विद्यालय के सचिव ओमप्रकाश दुबे ने स्वातंत्र्य वीरों को नमन करते हुए कहा कि इतिहास से सबक लेते हुए हमें कदाचार, पापाचार, भ्रष्टाचार मुक्त देश बनाते हुए अपने वर्तमान को इतना सुदृढ़ करना है कि भविष्य में अपने भारत को दुनिया स्वतः और सहजतापूर्वक विश्वगुरु स्वीकार कर ले। उन्होंने यह कहकर कि आने वाला कल हमारे भारत का है, छात्रों में उमंग का संचार कर दिया। उन्होंने ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान की भी चर्चा की और सबों से इसे अपनाने तथा इस संदेश को घर-घर पहुंचाने का प्रयास करने का आग्रह भी किया। समारोह में सीवान विभाग के माननीय निरीक्षक राजेश कुमार रंजन, विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के संरक्षक सुनील दत्त शुक्ल एवं नंदलाल खादरिया, उपाध्यक्ष डॉ विनय कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष पारसनाथ सिंह, सहसचिव ओमप्रकाश सिंह,सदस्य सुभाष सिंह के साथ ही महावीरी सरस्वती बालिका विद्या मंदिर, माधवनगर की माननीया सचिव डॉ ममता सिंह की भी गरिमामय उपस्थिति रही। विद्यालय के मीडिया प्रभारी अखिलेश श्रीवास्तव तथा वरिष्ठ आचार्य प्रवीण चन्द्र मिश्र ने बताया कि मंचासीन अतिथियों का परिचय प्रभारी प्राचार्य डॉ आशुतोष कुमार ने कराया तथा उनका स्वागत एवं कार्यक्रम के अंत में आभारज्ञापन विद्यालय के प्राचार्य शंभु शरण तिवारी ने किया।

इसी कार्यक्रम में विद्यालय द्वारा पूर्व के वर्षों की भांति इस वर्ष भी एनईईटी (नीट) परीक्षा तथा जेआरएफ परीक्षा में सफल होने वाले अपने सभी पूर्व भैया-बहनों को चांदी के मेडेलियन तथा उनके अभिभावकों को शॉल देकर सम्मानित भी किया गया।
कार्यक्रम का संचालन आचार्य प्रवीण चन्द्र मिश्र तथा आचार्या श्रीमती प्रीति कुमारी के सतत निर्देशन में विद्यालय की कन्या भारती की वरिष्ठ बहनों ईशा, सौम्या, मोलिका एवं ऐश्वर्या द्वारा हिंदी एवं अंग्रेजी भाषाओं में प्रभावपूर्ण ढंग से किया गया।

 

इस अवसर पर विद्यालय के समस्त आचार्य बंधु-भगिनी एवं कर्मचारीगण सक्रिय रूप से सम्मिलित रहे। विद्यालय के स्काउट एंड गाइड भैया-बहनों ने सारी सुरक्षा व्यवस्था संभाल रखी थी तथा अभिभावकों की असुविधा के प्रति संवेदनशील थे, जिसकी काफी सराहना की गई। बाल भारती, किशोर भारती तथा कन्या भारती के अधिकारी भी सक्रियतापूर्वक बैठक एवं अन्य व्यवस्थाओं में लगे हुए थे। अंत में वन्देमातरम् गायन के साथ स्वतंत्रता दिवस का यह चिरस्मरणीय कार्यक्रम संपन्न हुआ। सभी अतिथियों, अभिभावकों तथा भैया-बहनों को अल्पाहार एवं प्रसाद देकर सादर विदा किया गया। ज्ञात हुआ है कि इस कार्यक्रम की शहर में सर्वत्र चर्चा एवं प्रशंसा हो रही है।

यह भी पढ़े

भारत में बिजली गिरने से एक लाख से अधिक लोगों की गई है जान

सिधवलिया की खबरें : सिधवलिया प्रखंड में स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास पूर्ण वातावरण में सम्पन्न

वैशाली: ब्यूटी कुमारी हत्याकांड का खुलासा, नौकर निकला हत्यारा

जन सुराज अमनौर प्रखण्ड स्तरीय नयी कमिटी की हुई घोषणा

 अमनौर की खरबरें :  वार्ड सदस्यों ने ग्राम सभा मे मुखिया सचिव के अनुपस्थिति का लगाया आरोप

अपराधियों ने व्‍यवसायी का बाइक मोबाईल लूटा

Leave a Reply

error: Content is protected !!