75 साल में भारत ने हासिल की नई ऊंचाइयां
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
देश अपनी आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है। देश को आजाद कराने के लिए हजारों वीर सपूतों को अपना जीवन खपाना पड़ा। इन्हीं सेनानियों की कुर्बानी को याद करने के लिए ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ मनाया जा रहा है। शनिवार से तीन दिवसीय ‘हर घर तिरंगा’ अभियान भी शुरू किया गया है। मौजूदा वक्त में देखें तो देश के नाम अनगिनत उपलब्धियां हैं। आज भारत दुनिया की बड़ी ताकतों में गिना जा रहा है। आइए डालते हैं देश की प्रमुख उपलब्धियों पर एक नजर…
अपना संविधान बनाया
आजादी के बाद भारत ने अपनी सबसे पहली उपलब्धि के रूप में संविधान की रचना की जो 26 जनवरी, 1950 को लागू हुआ। इसके साथ ही अंग्रेजों के जमाने का गवर्मेंट ऑफ इंडिया ऐक्ट खत्म हुआ।
पंचवर्षीय योजनाओं के जरिए विकास की नींव
आजादी के बाद देश को गरीबी से उबारने की कोशिशें शुरू हुई। देश में तेजी से विकास कार्यों को अंजाम देने के लिए पंचवर्षीय योजनाओं की शुरुआत हुई जो इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित हुईं।
खेती को मजबूती देने के लिए हरित क्रांति
देश में खेती किसानी को मजबूती देने के लिए हरित क्रांति की शुरुआत हुई। इसने देश में खाद्यान संकट को दूर किया। मौजूद वक्त में भारत दुनिया के अग्रणी कृषि पैदावार वाले देशों में शुमार है।
श्वेत क्रांति के जरिए बड़ा मुकाम
देश में डेयरी क्षेत्र को मजबूती प्रदान करने के लिए 13 जनवरी, 1970 को श्वेत क्रांति की शुरुआत की गई। दुनिया के इस सबसे अनूठे कार्यक्रम ने दूध उत्पादन के क्षेत्र में भारत को दूग्ध उत्पादन के क्षेत्र में शीर्ष पर पहुंचाने का काम किया।
इसरो के साथ अंतरीक्ष में लंबी छलांग
स्पेस के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता को अमली-जामा पहनाने के लिए 1969 में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) का गठन किया गया। आज भारत का अंतरिक्ष कार्यक्रम दुनिया के चुनिंदा देशों में शामिल है। भारत चंद्रमा और मंगल मिशन को अंजाम दे रहा है।
हासिल की परमाणु ताकत
भारत ने आत्मरक्षा को लेकर 18 मई, 1974 को पोखरण में पहला परमाणु परीक्षण किया। इसके साथ ही भारत अमेरिका समेत तमाम ताकतवर मुल्कों की नजर में आ गया। 24 साल बाद तमाम अंतरराष्ट्रीय विरोधों को नजरंदाज कर के 11 और 13 मई, 1998 को पोखरण में परमाणु परीक्षणों को अंजाम देकर दुनिया को अपनी ताकत का अहसास करा दिया।
जीएसटी के साथ आर्थिक मजबूती की ओर बढ़े कदम
भारत ने पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने का लक्ष्य रखा है। इस दिशा में तेजी से फैसले भी लिए जा रहे हैं। भारत सरकार ने 1 जुलाई, 2017 से जीएसटी यानी वस्तु एवं सेवा कर के जरिए कर प्रणाली की विसंगतियों को दूर करने का काम किया है।
अनुच्छेद-370 हटाकर देश विरोधी ताकतों को बड़ा संदेश
पांच अगस्त 2019 को केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 को हटाकर देश विरोधी ताकतों को एक बड़ा संदेश दिया था। इस अनुच्छेद के चलते जम्मू-कश्मीर का अलग झंडा हुआ करता था। अलगाववादी अनुच्छेद-370 की आड़ लेकर स्थानीय लोगों को गुमराह किया करते थे।
अग्निपथ के जरिए सेना में बदलाव का आगाज
केंद्र सरकार ने हाल ही में तीनों सेनाओं में आमूलचूल बदलाव के लिए अग्निपथ योजना की शुरुआत करके दुनिया की चुनिंदा ‘युवा सैन्य शक्तियों’ में शुमार होने की दिशा में कदम बढ़ा दिया है। काफी पहले से सैन्य क्षेत्र में आमूलचूल बदलाव की सिफारिशें की जाती रही हैं।
तेजस के जरिए रक्षा उत्पादन की दिशा में क्रांतिकारी कदम
भारत ने रक्षा उत्पादन की दिशा में क्रांतिकारी कदम बढ़ाए हैं। वायु सेना में शामिल लड़ाकू विमान तेजस को लेकर आज दुनिया में चर्चा है। कई देशों ने इस विमान को खरीदने में दिलचस्पी दिखाई है। इतना ही नहीं भारत मिसाइलों के निर्माण में दुनिया के चुनिंदा मुल्कों में शुमार है। मौजूदा वक्त में डीआरडीओ भारत की इन्हीं आकांक्षाओं को पूरा करने में मदद कर रहा है। फिलीपींस समेत कई देशों ने अपने सैन्य विमानों के बेड़े को अपग्रेड करने में भारत के डिफेंस सेक्टर पर भरोसा जताया है।
आजादी के 75 साल पूरे होने पर पूरे देश में तिरंगा रैली निकाली जा रही है. ‘तिरंगा यात्रा’ देशभक्ति, राष्ट्रीय गौरव और अपनेपन की भावना पैदा करने के लिए है. ऐसे में आज देश के विभिन्न राज्यों में बच्चों से लेकर बड़ों तक ने तिरंगा हाथ में लेकर रैली निकाली.
सूरत में बच्चों ने भारत की आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में सड़कों पर तिरंगा यात्रा में भाग लिया. सभी ने इस दौरान अपने शरीर पर तिरंगा बनाया हुआ था और हाथों में कई मीटर लंबा झंडा पकड़, भारत माता की जय के नारे लगा रहे थे.
75वें स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर लाल किला पूरी तरह सजकर तैयार हो गया है. सभी जगह झंडा दिखाई दे रहा है. वहीं लाल किले के आसपास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. आपको बता दें कि अमृत महोत्सव के तहत राष्ट्र की एकता को मजबूती प्रदान करने के लिए हर घर तिरंगा मानाने की अपील की गई है. इस कार्यक्रम के तहत 13 से 15 अगस्त तक जनभागीदारी से घरों के ऊपर तिरंगा फहराया जाएगा और सरकारी एवं निजी प्रतिष्ठान भी इसमें शामिल होंगे.
बीकानेर में हर घर तिरंगा अभियान के तहत स्कूली बच्चों ने आज धवजारोहण किया. इस दौरान उन्होंने कई सांस्कृतिक कार्यक्रम किए और देश के वीर जवानों को याद किया गया.
अहमदाबाद में भारत की आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ समारोह में राष्ट्रीय ध्वज धारण करने वाले लोग भाग लेते हैं.
भारत की आजादी की 75वीं वर्षगांठ के दौरान कलाकारों ने ‘तिरंगा यात्रा’ निकाली. सभी ने इस दौरान हाथों में तिरंगा लिए दिखाई दिए. कलाकारों ने देश भक्ति गानों पर डांस भी किया.
आपको बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पूरे देश में 15 अगस्त आजादी का पर्व आजादी अमृत महोत्सव के नाम से मनाया जा रहा है. इस अभियान के तहत केंद्र सरकार ने देशवासियों से अपने घरों में तिरंगा फहराने की अपील की है. तिरंगा अभियान को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने अपील करते हुए कहा कि हर घर तिरंगा हमें उन विरों की याद दिलायेगा, जिन्होंने स्वतंत्र भारत के लिए एक ध्वज का स्वपन्न देखा था. उन्होंने कहा हम उन विरों के सपने को पूरा करने के लिए इस अभियान को सफल बनाएंगे.
- यह भी पढ़े……
- एथलीटों ने ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की भावना को किया मजबूत–पीएम मोदी
- एनएसएस स्वयंसेवको ने हर घर तिरंगा अभियान काे लेकर निकाली जागरूकता रैली
- बिहार से एक नेता ने सोनिया गांधी-राहुल गाँधी को लिखा पत्र- मैं अकेला ‘यादव विधायक’ हूं.. मुझे मंत्री बनवा दीजिए
- NDA छोड़ने से उत्साहित नीतीश कुमार को झटका, 2024 में मोदी ही बनेंगे पीएम,कैसे?