इंडिया गठबंधन ने रामलीला मैदान में ‘लोकतंत्र बचाओ’ रैली की.

इंडिया गठबंधन ने रामलीला मैदान में ‘लोकतंत्र बचाओ’ रैली की.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने रविवार को ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) गठबंधन की ‘लोकतंत्र बचाओ’ रैली में अपने पति का प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत से जारी संदेश पढ़ते हुए कहा कि अत्याचार नहीं चलेगा और अरविंद केजरीवाल को लंबे समय तक सलाखों के पीछे नहीं रखा जा सकता. उन्होंने 6 गारंटी को भी पढ़कर सुनाया.

  • पहली गारंटी- पूरे देश में बिजली कटौती नहीं होगी.
  • दूसरी गारंटी- गरीबों के लिए बिजली मुफ्त होगी.
  • तीसरी गारंटी- हम हर गांव में सरकारी स्कूल बनाएंगे.
  • चौथी गारंटी- हम हर गांव में मोहल्ला क्लिनिक बनाएंगे, हर जिले में एक मल्टी स्पेशलिटी सरकारी अस्पताल बनाएंगे. सभी को मुफ्त इलाज मिलेगा.
  • पांचवीं गारंटी- किसानों को स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट के मुताबिक फसलों पर एमएसपी निर्धारित करके सही दाम दिलाना.
  • छठी गारंटी- दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाना.

भारत माता पीड़ा में है, अत्याचार नहीं चलेगा: सुनीता केजरीवाल

सुनीता केजरीवाल ने पहली राजनीतिक रैली में लोगों से सवाल किया कि क्या केजरीवाल को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. उन्होंने कहा, बीजेपी मुख्यमंत्री केजरीवाल के इस्तीफे की मांग कर रही है. क्या उन्हें इस्तीफा देना चाहिए. क्या उनकी गिरफ्तारी उचित है. वह एक शेर हैं. वे उन्हें लंबे समय तक सलाखों के पीछे नहीं रख पाएंगे. उन्होंने कहा, भारत माता पीड़ा में हैं. उन्हें तब दुख होता है जब लोगों को निर्बाध बिजली नहीं मिलती है या जब किसी की उपचार के अभाव में मृत्यु हो जाती है.

केजरीवाल ने महान राष्ट्र बनाने का लिया संकल्प : सुनीता

सुनीता केजरीवाल ने कहा, दिल्ली के लोगों ने पिछले 75 वर्षों से अन्याय का सामना किया है. उनकी सरकार पंगू थी. यदि ‘इंडिया’ गठबंधन सत्ता में आता है तो हम दिल्ली को पूर्ण राज्य बनाएंगे. सुनीता ने अपने पति का संदेश पढ़ते हुए कहा, अगर आप (जनता) ‘इंडिया’ गठबंधन को मौका देंगे तो हम एक महान राष्ट्र का निर्माण करेंगे. अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 21 मार्च को दिल्ली की अब समाप्त हो चुकी आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन मामले में गिरफ्तार किया था. वह एक अप्रैल तक ईडी की हिरासत में हैं.

‘लोकतंत्र बचाओ’ रैली में एक मंच पर दिखी विपक्षी पार्टियों की ताकत

विपक्षी पार्टियों की महारैली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के तेजस्वी यादव, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के नेता शरद पवार, शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) महासचिव सीताराम येचुरी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) महासचिव डी. राजा, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) प्रमुख महबूबा मुफ्ती, नेशनल कान्फ्रेंस के फारूक अब्दुल्ला और झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन उपस्थित थे.

दिल्ली के रामलीला मैदान में आज यानी रविवार को इंडिया गठबंधन के नेताओं ने केंद्र और बीजेपी के खिलाफ जमकर हल्ला बोला. विपक्षी गठबंधन की ‘लोकतंत्र बचाओ’ रैली में उद्धव ठाकरे से लेकर तेजस्वी यादव ने सरकार पर निशाना साधा. वहीं, झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन और सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी अनीता सोरेन ने भा केंद्र के प्रति जमकर भड़ास निकाली. वहीं रैली में राहुल गांधी ने भी मोदी सरकार पर निशाना साधा. राहुल गांधी ने ‘इंडिया’ गठबंधन की रैली में कहा कि कांग्रेस सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी है लेकिन, उसके सभी खाते फ्रीज कर दिए गए हैं.

लोकसभा चुनाव में ‘मैच फिक्स’ करने की कोशिश

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दिल्ली में ‘इंडिया’ गठबंधन की रैली को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव में ‘मैच फिक्स’ करने की कोशिश कर रहे हैं. राहुल गांधी ने कहा कि गरीबों से संविधान को छीनने के लिए प्रधानमंत्री मोदी और सांठगांठ करने वाले तीन-चार पूंजीपतियों द्वारा मैच फिक्स किया जा रहा है. राहुल ने कहा कि ईवीएम फिक्सिंग, सोशल मीडिया और प्रेस पर दबाव के बिना वे 180 से ज्यादा सीटें नहीं जीत सकते.

संविधान में बदलाव करना चाहती है बीजेपी- राहुल गांधी

राहुल गांधी ने रामलीला मैदान से हुंकार भरते हुए कहा कि बीजेपी के एक सांसद ने कहा है कि हमें 400 सीट मिलने पर हम संविधान में बदलाव करेंगे. उन्होंने ऐसा राय परखने के लिए कहा गया था. राहुल ने कहा कि अगर आपने पूरी ताकत से मतदान नहीं किया तो उनके ‘मैच फिक्स’ करने की कोशिश सफल हो जाएगी. अगर वे सफल होते हैं तो संविधान बर्बाद हो जाएगा. राहुल ने कहा कि संविधान लोगों की आवाज है, जिस दिन यह समाप्त होगी, देश खत्म हो जाएगा.

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!