बिहार की चालीसों सीट जीतेगा इंडिया गठबंधन: लालू

बिहार की चालीसों सीट जीतेगा इंडिया गठबंधन: लालू

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

सारण की धरती पर राजद सुप्रीमो का कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत

श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):

देश विषम परिस्थितियों से गुजर रहा है. आगामी लोकसभा चुनाव में फिरकापरस्त और साम्प्रदायिक ताकतों को एकजुट होकर उखाड़ फेंकना है. बिहार की चालीसों लोकसभा सीट इंडिया गठबंधन जीतेगा. उक्त बातें राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व रेलमंत्री लालू प्रसाद ने बुधवार को छपरा परिसदन में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से बात करते हुए कहीं. पूर्व मुख्यमंत्री श्री प्रसाद बुधवार को अचानक छपरा पहुंचे. वे गरीब रथ (बस) पर सवार हो अपने काफिले के साथ सड़क मार्ग से यहां पहुंचे.

उन्होंने कहा कि देश की जनता कमरतोड़ महंगाई व बेरोजगारी से कराह रही है. किसान बर्बाद हो गए हैं. देश में हाहाकार मचा हुआ है. जनता मोदी सरकार से मुक्ति चाहती है. भाजपा को आसन्न लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन जड़ से उखाड़ फेंकने का काम करेगा. राजद कार्यकर्ता एकजुट होकर इंडिया गठबंधन को जिताने का काम करें. राजद के जिला प्रवक्ता हरेलाल यादव ने बताया कि राजद अध्यक्ष पटना से पधारने पर पहले छपरा रौजा स्थित पार्टी कार्यालय पंहुचे.

उनके साथ बिहार सरकार के कला संस्कृति एवं युवा मामलों के मंत्री जितेंद्र कुमार राय, परसा विधायक छोटेलाल राय, विधान पार्षद सुनील सिंह, शैलेन्द्र प्रताप सिंह प्रदेश महासचिव सुरेंद्र प्रसाद यादव मौजूद थे. पार्टी कार्यालय पर जिलाध्यक्ष सुनील राय की अगुवाई में सैकड़ों की संख्या में उपस्थित राजद नेताओं ने बुके और माला पहनाकर उनका स्वागत किया.

इस दौरान भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे. राजद प्रवक्ता ने बताया कि पार्टी कार्यालय के बाद राजद सुप्रीमो सैकड़ों गाड़ियों के काफिले के साथ सर्किट हाउस पहुंचे. थोड़ी देर विश्राम करने के बाद आम जनता से मिलकर नगरपालिका चौक स्थित पूर्व विधायक स्व यदुवंशी राय मेमोरियल हॉस्पिटल पहुंचे.

वहां उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. मौके पर वरीय राजद नेता रामबाबू राय, पूर्व एमएलसी रघुवंश प्रसाद यादव, राधेकृष्ण प्रसाद, शंकर प्रसाद, नगर अध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद यादव, विजय विद्यार्थी प्रो योगेंद्र यादव, जिलानी मोबिन, अमर राय, शैलेश यादव, हीरामणि तांतीं, सुनीता देवी, चंद्रावती यादव, पूर्व मेयर सुनीता देवी आदि उपस्थित थे.

यह भी पढ़े

भगवानपुर हाट की खबरें :  पांच धुर जमीन को ले दो पक्षों में हुई मारपीट में आठ लोग गंभीर रूप से घायल

आखिर नवरात्रि पर ही डांडिया और गरबा क्यों खेला जाता है?

पूर्णाहुति के साथ ही संपन्न हुआ नवरात्र

बीपीएससी से नवचयनित शिक्षकों को दिया गया प्रशिक्षण

सिसवन की खबरें : मूर्ति विसर्जन को लेकर प्रशासन ने जारी किया गाइडलाइन

मेला घुमकर आ रहे दो युवकों का अपहरण, पुलिस ने किया बरामद

Leave a Reply

error: Content is protected !!