भारत ने अफगानिस्तान को 101 रनों से हराया, कोहली ने जड़ा शतक
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
शिया कप 2022 के अपने आखिरी सुपर-4 मैच में भारतीय टीम अफगानिस्तान के खिलाफ मैदान पर उतरी। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर खेले गए इस मैच में अफगानिस्तान के कप्तान मो. नबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 2 विकेट पर 212 रन बनाए और अफगानिस्तान को जीत के लिए 213 रन बनाने का टारगेट दिया। 213 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 111 रन ही बना पाई और उसे 101 रन से बड़ी जीत मिली। इस जीत के साथ भारत का एशिया कप 2022 में सफर खत्म हो गया।
विराट कोहली का शतक, बने प्लेयर ऑफ द मैच
अफगानिस्तान के खिलाफ विराट कोहली ने 32 गेंदों पर 2 छक्के व 5 चौकों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया। एशिया कप में ये विराट कोहली का तीसरा अर्धशतक रहा। इसके बाद केएल राहुल ने भी 36 गेंदों पर अपना अर्धशतक एक छक्का और 6 चौकों की मदद से पूरा किया। केएल राहुल ने 41 गेंदों पर 2 छक्के व 6 चौकों की मदद से 62 रन बनाए और आउट हो गए।
इसके बाद विराट कोहली ने 53 गेंदों पर अपने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का पहला शतक लगाया। कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 1021 दिन के बाद शतक लगाने में सफलता अर्जित की। कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में इससे पहले आखिरी शतक साल 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता में डे-नाइट टेस्ट मैच में लगाया था। विराट कोहली ने इस मैच में 61 गेंदों पर 6 छक्के और 12 चौकों की मदद से नाबाद 122 रन बनाए और ये टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका बेस्ट स्कोर रहा। कोहली को उनकी बेहतरीन पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
रोहित शर्मा मैच से बाहर, केएल राहुल कप्तान
भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा को इस मैच के लिए आराम दिया गया और उनकी जगह केएल राहुल ने टीम की कप्तानी की। रोहित शर्मा के अलावा इस मैच के लिए हार्दिक पांड्या और युजवेंद्रा चहल को भी आराम दिया गया। इन तीनों की जगह टीम में दीपक चाहर, दिनेश कार्तिक और अक्षर पटेल को शामिल किया गया।
भारत ने अपने आखिरी मुकाबले में अफगानिस्तान को 101 रनों से हरा दिया. विराट कोहली के 71वें अंतरराष्ट्रीय शतक की मदद से भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में दो विकेट पर 212 रन बनाये. इसके जवाब में अफगानिस्तान की बल्लेबाज ताश के पत्तों की तरह ढहते चले गये और टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 111 रन ही बना सकी.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम ने पावरप्ले में ही 5 विकेट गंवा दिए. अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज पहले ही ओवर में पवेलियन लौट गए. हजरतुल्लाह जजई (0) और रहमानुल्लाह गुरबाज भी बिना खाता खोले पवेलियन लौटे. भुवी ने करीम जनत को दो रन के निजी स्कोर पर आउट किया.
इसके बाद नजीबुल्लाह जादरान भी अपना खाता नहीं खोल सके. अर्शदीप सिंह ने कप्तान मोहम्मद नबी को आउट करके अफगानिस्तान को पांचवां झटका दिया. भुवनेश्वर ने अपने तीसरे ओवर में अजमतुल्लाह ओमरजई को आउट करके अफगानिस्तान का छठा विकेट गिराया.
दीपक हुड्डा ने राशिद खान को आउट किया. राशिद ने 19 गेंद में 15 रन बनाए. अफगानिस्तान के लिए इब्राहिम जादरान ने सर्वाधिक 64 रन बनाए. भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने पांच विकेट झटके हैं. अर्शदीप, अश्विन और हुड्डा को 1-1 विकेट मिला.
पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को सलामी बल्लेबाजों ने दमदार शुरुआत दिलाई है. विराट कोहली और केएल राहुल के बीच पहले विकेट के लिए 119 रन की साझेदारी हुई. केएल राहुल 41 गेंद में 62 रन बनाकर पवेलियन लौटे. इस टूर्नामेंट में राहुल का ये पहला अर्धशतक है.
- यह भी पढ़े……
- क्रिकेट में आसिफ ने जो किया वो मूर्खता की पराकाष्ठा थी–शफीक स्टैनिकजई
- अनंत चतुर्दशी आज : अनंत सूत्र से भगवान विष्णु की होगी पूजा
- आर्थराइटिस में की-होल सर्जरी से विशेष फायदा नहीं
- पचरुखी कल्याणपुर की सोनी ने नेट की परीक्षा में लहराया परचम