भारत ने पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश को 280 रन से हरा दिया
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
भारत के स्टार ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन ने बांग्लादेश के खिलाफ जीत में बल्ले और गेंद से बड़ी भूमिका निभाई. अश्विन ने पहली पारी में 133 गेंदों का सामना किया, जिसमें 11 चौकों और दो छक्कों की मदद से 113 रनों की शतकीय पारी खेली. फिर दूसरी पारी में 21 ओवर की गेंदबाजी में 88 रन देकर बांग्लादेश के 6 खिलाड़ियों को आउट किया. अश्विन ने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच में ऐसा अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया, जिससे कई दिग्गज पीछे छूट गए हैं. उन्होंने वीनू माकंड़ का 72 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया.
टेस्ट की एक पारी में शतक और 5 या उससे अधिक विकेट लेने वाले अश्विन बने सबसे उम्रदराज खिलाड़ी
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में आर अश्विन ने शतक और 6 विकेट लेकर इतिहास रच डाला. उन्होंने भारतीय दिग्गज खिलाड़ी वीनू माकंड़ के 72 साल पुराने रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया और ऐसा करने वाले सबसे उम्रदराज भारतीय खिलाड़ी बन गए. माकंड़ ने 19 जून 1952 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में 184 रनों की पारी खेली थी और 196 रन देकर 5 विकेट भी चटकाए थे. जिस समय माकंड़ ने ऐसा कारनामा किया था, उस समय उनकी उम्र 35 साल दो महीने और 7 दिन की थी. जबकि अश्विन ने जब यह कारनामा किया है, तब उनकी उम्र 38 साल और दो दिन की है.
टेस्ट में शतक और पांच या उससे अधिक विकेट लेने वाले भारतीय खिलाड़ी
वीनू माकंड़ (35 साल, दो महीने और 7 दिन) – इंग्लैंड के खिलाफ 19 जून 1952 – 184 रन और 5 विकेट.
पॉली उमरीगर (35 साल और 7 दिन) – वेस्टइंडीज के खिलाफ 4 अप्रैल 1962 में नाबाद 172 रन और 5 विकेट.
आर अश्विन – वेस्टइंडीज के खिलाफ 22 नवंबर 2011 को 103 रन और 5 विकेट.
आर अश्विन – वेस्टइंडीज के खिलाफ 21 जुलाई 2016 को 113 रन और 7 विकेट.
आर अश्विन – इंग्लैंड के खिलाफ 13 फरवरी 2021 को 106 रन और 5 विकेट.
रविंद्र जडेजा – श्रीलंका के खिलाफ 4 मार्च 2022 को नाबाद 175 रन और 5 विकेट.
रविंद्र जडेजा – इंग्लैंड के खिलाफ 22 फरवरी 2024 को 112 रन और 5 विकेट.
टेस्ट की चौथी पारी में अश्विन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने
टेस्ट क्रिकेट में आर अश्विन ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया है. चौथी पारी में अश्विन ने चौथी पारी में सबसे अधिक 99 विकेट ले चुके हैं. उन्होंने अनिल कुंबले का रिकॉर्ड तोड़ा. कुंबले ने चौथी पारी में कुल 94 विकेट लिए हैं. जबकि बिशन सिंह बेदी ने 60 और इशांत शर्मा, रविंद्र जडेजा 54 विकेट ले चुके हैं.
बांग्लादेश की दूसरी पारी 234 रन पर सिमट गयी
जीत के लिए 515 रन का पीछा करते हुए बांग्लादेश की दूसरी पारी 234 रन पर सिमट गयी. बांग्लादेश के लिए कप्तान नजमुल हसन शंटो ने सबसे ज्यादा 82 रन का योगदान दिया. भारत के लिए रविचंद्रन अश्विन ने छह जबकि रविंद्र जडेजा ने तीन विकेट चटकाये. बांग्लादेश ने दिन की शुरुआत चार विकेट पर 158 रन से आगे से करते हुए पहले सत्र के अंदर 76 रन जोड़ कर बाकी बचे छह विकेट गंवा दिये.
भारत ने इस मैच की पहली पारी में अश्विन (113) और जडेजा (86) के बीच सातवें विकेट के लिए 199 रन की साझेदारी के दम पर 376 रन बनाने के बाद बांग्लादेश की पहली पारी को 149 रन पर समेट दिया था. भारत ने अपनी दूसरी पारी चार विकेट पर 287 रन बनाकर घोषित की थी. टीम के लिए शुभमन गिल ने नाबाद 119 जबकि टेस्ट में वापसी कर रहे विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 109 रन का योगदान दिया था.
पंत ने 109 और शुभमन गिल ने नाबाद 119 रन बनाये
इससे पहले रिषभ पंत और शुभमन गिल ने महीनों की निराशा, आशंका और बैचेनी को शतकों के साथ मिटाते हुए बांग्लादेश के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन शनिवार को भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. भारत के लिए पंत ने 109 और शुभमन गिल ने नाबाद 119 रन बनाये. दोनों ने चौथे विकेट के लिए 167 रन की साझेदारी की, जिसकी बदौलत भारत ने कल के स्कोर तीन विकेट पर 81 रन से आगे खेलते हुए चार विकेट पर 287 रन पर पारी घोषित की. भारत के पास कुल 514 रन की बढ़त हो गयी, जिससे बांग्लादेश को 515 रन का दुरूह लक्ष्य मिला.
इससे पहले बांग्लादेश की टीम पहली पारी में दूसरे दिन 149 रन पर आउट हो गयी थी. बांग्लादेश ने दूसरी पारी में चार विकेट पर 158 रन बना लिये थे, जब खराब रोशनी के कारण खेल चार बज कर 25 मिनट पर ही रोकना पड़ा. बांग्लादेश को अभी भी हार को टालने के लिए 357 रन बनाने हैं और पूरे दो दिन का खेल बाकी है. कप्तान नजमुल हुसैन शंटो (51) और शाकिब-अल-हसन (पांच) क्रीज पर हैं. भारत की ओर से अश्विन ने 63 रन देकर तीन विकेट लिये.
पंत ने जड़ा छठा शतक, धोनी की बराबरी की
तीसरे दिन का खेल गिल और पंत के नाम रहा. दोनों युवा बल्लेबाज व्यक्तिगत स्तर पर चुनौतियों से जूझते हुए पारंपरिक क्रिकेट की कसौटी पर खरा उतरे. दिसंबर 2022 में कार हादसे के बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने वाले पंत ने छठा टेस्ट शतक सिर्फ 124 गेंद में पूरा किया. उन्होंने किसी भारतीय विकेटकीपर द्वारा सर्वाधिक टेस्ट शतक के अपने ‘थाला’ (गुरु) महेंद्र सिंह धौनी के रिकॉर्ड की भी बराबरी की. पंत ने 109 रन बनाये, जिसमें 13 चौके और चार छक्के शामिल थे.
शुभमन गिल-केएल राहुल ने जोड़े 53 रन
पंत को 72 रन के स्कोर पर शाकिब की गेंद पर शंटो ने जीवनदान भी दिया. इसके बाद उन्होंने तिहरे अंक को छुआ, लेकिन मेहदी हसन को रिटर्न कैच देकर पवेलियन लौटे. गिल ने केएल राहुल के साथ पांचवें विकेट के लिए 51 गेंद में 53 रन जोड़े. बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में बेहतर शुरुआत की. जाकिर हसन (33) और शादमान इस्लाम (35) ने गैर जिम्मेदाराना शॉट खेल कर विकेट गंवाये. शंटो ने अश्विन को तीन छक्के लगाये और 56 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया.
- यह भी पढ़े……………
- सीवान नगर में सिसवन ढाला स्थित रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण के लिए प्राक्कलन राशि हुइ स्वीकृत- सांसद
- गया स्टेशन यार्ड के पास खड़े 4 लोग कर रहे थे बात, GRP-RPF को देख अचानक भागे, बड़े कांड की साजिश का भंडाफोड़
- बिहार में पड़ोसी से विवाद पर ताबड़तोड़ फायरिंग