भारत ने दिल्ली टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकट से रौंदा.

भारत ने दिल्ली टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकट से रौंदा.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

भारतीय टीम ने दिल्ली में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से करारी शिक्सत दी। दूसरे टेस्ट मैच में कंगारू बल्लेबाज भारतीय स्पिनर्स के आगे बेबस दिखें।

बता दें कि दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम की तरफ से रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और आर अश्विन(R Ashwin) ने कमाल का प्रदर्शन किया और कंगारू टीम को दूसरी पारी में 113 रनों पर ढेर किया। इसके जवाब में टीम इंडिया ने 4 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया और 6 विकेट से जीत हासिल कर टेस्ट सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली।

IND vs AUS 2nd Test: दिल्ली टेस्ट में भारत की जीत के 5 हीरो

jagran

1. रवींद्र जडेजा

बता दें कि दूसरे टेस्ट की पहली पारी में रवींद्र जडेजा ने 3 विकेट चटकाए। उन्होंने इसके साथ ही कोहली के साथ फिफ्टी पार्टनरशिप भी की। इसके बाद दूसरी पारी में रवींद्र जडेजा ने सात विकेट चटकाए और भारत की जीत में अहम योगदान दिया।

2. अक्षर पटेल

पहली पारी में भारतीय टीम ने 139 रन पर ही 7 विकेट गंवा दिए थे, लेकिन अक्षर पटेल ने रविचंद्रन अश्विन के साथ 114 रन की पार्टनरशिप की और निचले क्रम के साथ मिलकर अहम रन जोड़े और टीम को 262 रनों तक पहुंचाया। उन्होंने पहली पारी में 74 रन बनाए और भारत को लक्ष्य हासिल करने में खास मदद दी।

3.रविचंद्रन अश्विन

रविचंद्रन अश्विन का नाम  इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है जिन्होंने पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के 3 विकेट को चटकाए। साथ ही बल्ले से 37 रनों की पारी खेली। अक्षर के साथ शतकीय साझेदारी की फिर दूसरी पारी में ट्रेविस हेड, स्टीव स्मिथ और मैट रेनशॉ के अहम विकेट भी निकले। अश्विन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 100 टेस्ट विकेट पूरे करते ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं।

4. विराट कोहली

दिल्ली टेस्ट में विराट कोहली ने पहली पारी में 44 रनों की पारी खेली। इसके बाद दूसरी पारी में महज 8 रन बनाते ही किंग कोहली ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया। कोहली ने अपने इंटरनेशनल करियर में 25 हजार रन पूरे किए। कोहली ने सचिन तेंदुलकर के 577 पारियों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा। इसके साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेट में 25 हजार बनाने वाले कोहली भारत के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं।

5. चेतेश्वर पुजारा

भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन 31 रनों की पारी खेली। अपने 100वें टेस्ट मैच में पुजारा ने पहली पारी में बिना खाता खोले ही पवेलियन लौटे। नाथन लयान ने पुजारा को एलबीडब्ल्यू आउट किया, लेकिन पुजारा ने अंत में विनिंग चौका लगाकर भारत को जीत दिलाई।

कोई रन बनाए पवेलियन लौटे 4 ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच दिल्ली में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया टीम दूसरी पारी में 113 रनों पर ऑलआउट हो गई है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया टीम की दूसरी पारी के दौरान रवींद्र जडेजा ने कुल 7 विकेट चटकाए और पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम जडेजा के सामने ताश के पत्तों की तरह बिखर गई।

इसके जवाब में भारतीय टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 115 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया, लेकिन इस मैच में एक टर्निंग प्वाइंट तब आया जब जडेजा ने 95 रन के स्कोर पर कई अहम विकेट चटकाए। आइये इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं दूसरी पारी के खेल में टर्निंग प्वाइंट को विस्तार से।

IND vs AUS 2nd Test: 95 रन के स्कोर पर पलटा मैच का रुख

jagran

दरअसल, दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम को 6 विकेट से जीत हासिल हुई। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया टीम दूसरी पारी में 113 रनों पर ढेर हो गई। कंगारू टीम रवींद्र जडेजा और आर अश्विन की फिरकी के आगे ढेर हो गए। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया टीम जब 95 रन के स्कोर पर थी, तो उस वक्त टीम ने 4 विकेट खो दिए। यहीं से मैच का रुख पलट गया।

सबसे पहले 95 रन के स्कोर पर रवींद्र जडेजा ने 22वें ओवर की चौथी गेंद पर मार्नस लाबुशेन को क्लीन बोल्ड किया। इस दौरान लाबुशेन 35 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद 95 रन के स्कोर पर अश्विन ने मैट रेनशॉ ने 2 रन के स्कोर पर पवेलियन भेजा। वहीं, जडेजा ने इसी स्कोर पर हैंड्सकोंब को बिना खाता खोले ही आउट हुए। जडेजा ने हैंड्सकोंब के बाद कप्तान पैट कमिंस को क्लीन बोल्ड किया। वह भी शून्य पर आउट हुए।

Leave a Reply

error: Content is protected !!