डे-नाइट टेस्ट मैच में जीत के साथ भारत ने श्रीलंका का किया क्लीन स्विप.
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम बेंगलुरु में श्रीलंका के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट मैच खेला। इस मैच में भारत ने श्रीलंका को जीत के लिए 447 रन का लक्ष्य दिया था, लेकिन मेहमान टीम 208 रन पर आल आउट हो गई और भारत को 238 रन से जीत मिली। इस जीत के साथ भारत ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में श्रीलंका का 2-0 से क्लीन स्विप कर दिया। इससे पहले रोहित की कप्तानी में भारत ने श्रीलंका को तीन मैचों की टी20 सीरीज में 3-0 से क्लीन स्विप किया था। टेस्ट सीरीज में भी पूरी तरह से भारतीय टीम का दबदबा श्रीलंका पर दिखा। श्रेयस अय्यर को ‘प्लेयर आफ द मैच’ चुना गया जबकि रिषभ पंत ‘प्लेयर आफ द सीरीज’ चुने गए।
इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था और पहली पारी में टीम 252 रन पर आउट हो गई थी। इसके बाद पहली पारी में भारतीय गेंदबाजों के सामने श्रीलंका के बल्लेबाजों ने भी सरेंडर कर दिया और पूरी टीम 109 रन पर ही सिमट गई थी। भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 252 रन बनाए और टीम की कुल बढ़त 446 रन की हो गई थी और उसे जीत के लिए 447 रन का लक्ष्य मिला। भारत की तरफ से पहली पारी में श्रेयस अय्यर ने शानदार 92 रन की पारी खेली थी तो वहीं दूसरी पारी में अय्यर ने 67 तो रिषभ पंत ने 50 रन बनाए थे। भारत की तरफ से पहली पारी में बुमराह ने 5 विकेट लिए थे। भारत की तरफ से दूसरी पारी में अश्विन ने 4 जबकि बुमराह ने 3 विकेट लिए।
भारत की पहली पारी, श्रेयस अय्यर ने बनाए 92 रन
इस मैच की पहली पारी में भारतीय ओपनर बल्लेबाज मयंक अग्रवाल 4 रन बनाकर रन आउट हो गए। तो टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने सिर्फ 8 रन बनाए और एम्बुलडेनिया की गेंद पर डी सिल्वा को अपना कैच थमा बैठे। हनुमा विहारी ने 31 रन की पारी खेली और वो जयविक्रमा की गेंद पर आउट हुए। विराट कोहली का बल्ला पहली पारी में नहीं चला और वो 23 रन बनाकर डी सिल्वा की गेंद पर पगबाधा आउट हो गए। रिषभ पंत ने टीम के लिए 39 रन का योगदान दिया और वो एम्बुलडेनिया की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए।
मोहाली टेस्ट में 175 रन की नाबाद पारी खेलने वाले जडेजा इस मैच में सिर्फ चार पर पर एम्बुलडेनिया का शिकार बने। आर अश्विन सिर्फ 13 रन बनाकर कैच आउट हुए। अक्षर पटेल को 9 रन पर लकमल ने आउट किया। मो. शमी 5 रन बनाकर आउट हुए। श्रेयस अय्यर ने अच्छी बल्लेबाजी की, लेकिन 92 रन बनाकर स्टंप आउट हो गए।
श्रीलंका की पहली पारी, बुमराह ने लिए 5 विकेट
श्रीलंका को पहला झटका जसप्रीत बुमराह ने कुसल मेंडिस को 2 रन पर आउट करके दिया। बुमराह ने श्रीलंंका का दूसरा विकेट भी लिया और लाहिरू थिरिमाने को 8 रन पर श्रेयस के हाथों कैच आउट करवाया। शमी ने कप्तान दिमुथ करुणारत्ने को 8 रन पर क्लीन बोल्ड कर दिया। शमी ने डी सिल्वा को 10 रन पर पगबाधा आउट किया। असलंका को अक्षर पटेल ने 5 रन पर कैच आउट कर दिया।
एंजेलो मैथ्यूज ने 43 रन की पारी खेली, लेकिन बुमराह ने उनका काम तमाम कर दिया। लसिथ एम्बुलडेनिया के रूप में इस टीम को 7वां झटका लगा उन्हें बुमराह ने आउट किया। 8वें विकेट के रूप में लकमल को अश्विन ने पवेलियन भेजा। श्रीलंका को 9वां झटका डिकवेला और 10वां झटका विश्वा फर्नांडो के रूप के लगा उन्हें अश्विन ने आउट किया। भारत के खिलाफ श्रीलंका का ये दूसरा सबसे न्यूनतम स्कोर है। भारत की तरफ से बुमराह ने 5 विकेट लिए और सबसे सफल गेंदबाज रहे।
भारत की दूसरी पारी, श्रेयस अय्यर ने बनाए 92 रन
भारत को पहला झटका मयंक अग्रवाल के रूप में लगा उन्हें एम्बुलडेनिया ने डी सिल्वा के हाथों कैच आउट कराया। उन्होंने 22 रन बनाए। दूसरे विकेट के रूप में रोहित शर्मा आउट हुए जिन्हें डी सिल्वा ने मैथ्यूज के हाथों कैच आउट कराया। तीसरे विकेट के रूप में हनुमा विहारी 35 रन बनाकर आउट हो गए हैं। उन्हें प्रवीण जयविक्रमा ने आउट किया। विराट कोहली 13 रन बनाकर आउट हो गए। 5वें विकेट के रूप में रिषभ पंत 50 रन बनाकर आउट हुए और उन्हें जयविक्रमा ने आउट किया। जडेजा को फर्नान्डो ने 22 रन पर बोल्ड कर दिया। श्रेयस अय्यर ने 67 रन की पारी खेली जबकि आर अश्विन ने 13 रन बनाए। अक्षर पटेल 9 रन बनाकर आउट हुए। श्रीलंका की तरफ से जयविक्रमा ने सबसे ज्यादा चार विकेट जबकि एम्बुलडेनिया ने तीन विकेट लिए।
श्रीलंका की दूसरी पारी, दिमुथ करुणारत्ने ने लगाया शतक
दूसरी पारी में श्रीलंका की टीम को पहला झटका बुमराह ने थिरिमाने को शून्य पर पगबाधा आउट करके दिया। कुसल मेंडिस ने काफी अच्छी पारी खेली और 54 रन बनाए, लेकिन अश्विन ने पंत के हाथों उन्हें स्टंप आउट करके उनकी पारी का अंत कर दिया। एंजेलो मैथ्यूज को जडेजा ने एक रन पर आउट कर दिया। अश्विन ने डीसिल्वा को 4 रन पर आउट कर दिया। डिकवेला को अक्षर पटेल ने पंत के हाथों स्टंप आउट करवा दिया। असलंका को 5 रन पर अक्षर ने कैच आउट करवाया। कप्तान दिमुथ करुणारत्ने को बुमराह ने 107 रन पर क्लीन बोल्ड कर दिया। भारत की तरफ से दूसरी पारी में अश्विन ने चार जबकि बुमराह ने 3 विकेट लिए। इसके अलावा अक्षर को दो और जडेजा को एक सफलता मिली।
भारत की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी, विराट कोहली, रिषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी।
श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन
दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), लाहिरु थिरिमाने, कुसल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजया डी सिल्वा, चरिथ असलंका, निरोशन डिकवेला (डब्ल्यू), सुरंगा लकमल, लसिथ एम्बुलडेनिया, विश्व फर्नांडो, प्रवीण जयविक्रमा।
- यह भी पढ़े…..
- द कश्मीर फाइल्स रूह कंपाने वाली फिल्म–केशव प्रसाद मौर्य,पूर्व डिप्टी सीएम.
- 29 विधायक वर्ष 2022 में फिर चुनाव जीतने में कामयाब हुए हैं।
- कश्मीरी पंडितों पर कांग्रेस के फैक्ट्स पर सोशल मीडिया पर भड़के यूजर्स.
- राष्ट्र सिर्फ जमीन का टुकड़ा नहीं है : कुलपति