एशिया कप में भारत ने पाकिस्तान को दिया 267 रन का टारगेट

एशिया कप में भारत ने पाकिस्तान को दिया 267 रन का टारगेट

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

भारत ने एशिया कप के तीसरे मुकाबले में पाकिस्तान को जीत के लिए 267 रन का टारगेट दिया है। टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 48.5 ओवर में 266 रन पर ऑलआउट हो गई।कैंडी के पल्लेकेले क्रिकेट स्टेडियम में उपकप्तान हार्दिक पंड्या ने 87 और ईशान किशन ने 82 रनों की पारी खेली। पाकिस्तान की ओर से शाहीन शाह अफरीदी ने चार विकेट झटके, जबकि हारिस रऊफ और नसीम शाह को 3-3 सफलताएं मिलीं।

फ्लॉप रहा टॉप ऑर्डर
भारतीय टीम का टॉप ऑर्डर फ्लॉप रहा। कप्तान रोहित शर्मा 11, विराट कोहली 4, श्रेयस अय्यर 14 रन और शुभमन गिल 10 बनाकर पवेलियन लौट गए।

पंड्या ने बनाए सबसे ज्यादा रन
टॉप-4 विकेट जल्दी गंवाने के बाद नंबर-6 पर उतरे हार्दिक पंड्या ने 87 रनों की पारी खेलकर टीम का स्कोर 200 पार पहुंचाया। उन्होंने वनडे करियर की 11वीं फिफ्टी जमाई। पंड्या ने वनडे करियर का सेकेंड बेस्ट स्कोर बनाया। उन्होंने 96.67 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। पंड्या की 90 बॉल की पारी में 7 चौके और एक छक्का शामिल रहा।

ईशान की लगातार चौथी वनडे फिफ्टी
ईशान किशन ने 81 बॉल पर 82 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंनें करियर की 7वीं फिफ्टी जमाई। यह किशन की वनडे में लगातार चौथी फिफ्टी भी रही। इससे पहले किशन ने वेस्टइंडीज दौरे पर लगातार 3 वनडे में 52, 55 और 77 रन की पारियां खेली थीं।ईशान पहली बार ही पाकिस्तान के खिलाफ वनडे खेलने उतरे और फिफ्टी लगा दी। उनके नाम एक दोहरा शतक भी है।

हार्दिक-ईशान की रिकॉर्ड पार्टनरशिप
हार्दिक पंड्या और ईशान किशन ने भारत को शुरुआती झटकों से उबारा और सेंचुरी पार्टनरशिप की। दोनों में 5वें विकेट के लिए 141 गेंद पर 138 रन की साझेदारी हुई। ईशान 82 रन बनाकर हारिस रऊफ का शिकार हुए और ये पार्टनरशिप टूटी। 5वें विकेट के लिए 138 रन की पार्टनरशिप एशिया कप में भारत के लिए सबसे बड़ी पार्टनरशिप है। दोनों ने राहुल द्रविड़ और युवराज सिंह का रिकॉर्ड तोड़ा, उन्होंने 2004 में श्रीलंका के खिलाफ 133 रन की पार्टनरशिप की थी। हार्दिक-ईशान की साझेदारी पाकिस्तान के खिलाफ भी भारत से 5वें विकेट के लिए सबसे बड़ी पार्टनरशिप है। इससे पहले राहुल द्रविड़ और मोहम्मद कैफ ने 2005 में कानपुर के मैदान पर 135 रन की पार्टनरशिप की थी।

पावरप्ले-1: भारत ने 10 ओवर में 3 विकेट गंवाए
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत संभली हुई रही थी। टीम ने 4.2 ओवर तक बगैर नुकसान के 15 रन बना लिए थे, तभी बारिश होने लगी। बारिश के बाद जब खेल फिर शुरू हुआ तो भारत ने 10 गेंद के अंदर ही 2 विकेट गंवा दिए। कप्तान रोहित शर्मा 11 और विराट कोहली 4 रन बनाकर शाहीन शाह अफरीदी की गेंद पर बोल्ड हो गए। फिर 10वें ओवर में हारिस रऊफ ने श्रेयस अय्यर को कैच आउट करा दिया। अय्यर 14 रन ही बना सके।पावरप्ले के बाद ओपनर शुभमन गिल 32 बॉल पर 10 रन बनाकर आउट हुए।

बारिश के कारण दो बार खेल रुका
भारतीय पारी के दौरान बारिश के चलते दो बार खेल रोकना पड़ा। पहली बार पारी के पांचवें ओवर में खेल रोका गया। तब 4.2 ओवर में भारत का स्कोर 0 विकेट पर 15 रन था। करीब 15 मिनट तक बारिश हुई, जिस कारण आधे घंटे तक खेल रोकना पड़ा।फिर 12वें ओवर में दोबारा बारिश आ गई और कुछ देर के लिए खेल रोकना पड़ा। इस बार भारत का स्कोर 51/3 था। कोहली, रोहित और अय्यर आउट हो चुके थे।

 भारत-पाकिस्तान मुकाबला

शाहीन शाह अफरीदी ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को बोल्ड किया।
शाहीन शाह अफरीदी ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को बोल्ड किया।
4.2 ओवर का खेल होने के बाद बारिश आ गई और पिच को कवर से ढंक दिया गया।
4.2 ओवर का खेल होने के बाद बारिश आ गई और पिच को कवर से ढंक दिया गया।
बारिश शुरु होने के बाद भारतीय ओपनर रोहित शर्मा 11 और शुभमन गिल 0 रन पर नाबाद लौटे।
बारिश शुरु होने के बाद भारतीय ओपनर रोहित शर्मा 11 और शुभमन गिल 0 रन पर नाबाद लौटे।
बारिश से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने शाहीन शाह अफरीदी की बॉल पर दो चौके जमाए।
बारिश से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने शाहीन शाह अफरीदी की बॉल पर दो चौके जमाए।
टॉस के बाद दोनों टीमों के कप्तान।
टॉस के बाद दोनों टीमों के कप्तान।
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला लिया है।
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला लिया है।
मुकाबले से पहले वॉर्मअप करते भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली।
मुकाबले से पहले वॉर्मअप करते भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली।
दोपहर में 2 बजे बारिश बंद हुई और कवर हटा दिए गए।
दोपहर में 2 बजे बारिश बंद हुई और कवर हटा दिए गए।
दोपहर में बूंदाबांदी के कारण पिच को कवर किया गया था। यहां पल्लेकेले में सुबह बारिश हुई थी।
दोपहर में बूंदाबांदी के कारण पिच को कवर किया गया था। यहां पल्लेकेले में सुबह बारिश हुई थी।
  • आभार-भास्कर

Leave a Reply

error: Content is protected !!