भारत ने तीन विकेट के नुकसान पर 231 रन बना लिए है

भारत ने तीन विकेट के नुकसान पर 231 रन बना लिए है

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है. शुक्रवार को तीसरे दिन भारत ने गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया. पहले गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड को 402 के स्कोर पर रोका, उसके बाद कप्तान रोहित शर्मा  ने अर्धशतक जड़ा. रोहित ने दूसरे सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के साथ पहले विकेट के लिए 72 रनों की साझेदारी की. जायसवाल 35 रन बनाकर एजाज पटेल की गेंद पर आउट हो गए. उसके बाद एजाज ने रोहित को भी 52 के स्कोर पर बोल्ड कर दिया. भारत ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक तीन विकेट के नुकसान पर 231 रन बनाए. यह न्यूजीलैंड की पहली पारी के स्कोर से अब भी 125 रन कम है.

IND vs NZ: 70 रन बनाकर आउट हुए विराट कोहली

दो विकेट गिरने के बाद विराट कोहली और सरफराज खान ने पारी को संभाला. दोनों ने अपना-अपना अर्धशतक पूरा किया. तीसरे दिन के खेल के आखिरी गेंद पर विराट कोहली 70 रन बनाकर आउट हो गए. सरफराज 70 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं. दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी हुई, जिसकी भारत को बेहद जरूरत थी. भारत के पास अब भी दो दिन का समय है. भारत को एक बड़ा स्कोर करना होगा और फिर न्यूजीलैंड को छोटे स्कोर पर समेटना होगा. दूसरी पारी में भारत ने अब तक 3 विकेट के नुकसान पर 231 रन बनाए हैं.

IND vs NZ: रचिन रवींद्र ने जड़ा शतक

पहली पारी में न्यूजीलैंड की ओर से रचिन रवींद्र ने 134 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे ने भी 91 रन बनाए और निचले क्रम के बल्लेबाज टीम साउदी ने 65 रनों का बहुमूल्य योदगान दिया. भारत की ओर से रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव ने तीन-तीन विकेट चटकाए. दो सफलता मोहम्मद सिराज को मिली. जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्विन को एक-एक विकेट से संतोष करना पड़ा. पहली पारी में मेहमान टीम ने 356 रनों की बढ़त बनाई.

IND vs NZ: पहली पारी में 46 पर सिमटा भारत

बारिश की वजह से शुरुआती टेस्ट का पहला दिन पूरी तरह धुल गया. दूसरे दिन देर से टॉस हुआ और कप्तान रोहित शर्मा ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया. हालांकि, कप्तान का निर्णय पूरी तरह गलत साबित हुआ और न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों ने भारत को 46 के स्कोर पर समेट दिया. यह घरेलू मैदान पर भारत का अबतक का सबसे छोटा और कुल मिलाकर तीसरा सबसे छोटा स्कोर है. कप्तान ने बिना घास वाली पिच पर तीन स्पिनरों को टीम में रखा और तीनों ने कमाल का प्रदर्शन किया. हालांकि दूसरे दिन न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों का बोलबाला रहा.

Leave a Reply

error: Content is protected !!