ऐप पर पढ़ें
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल मैच के लिए भारतीय स्क्वॉड का ऐलान हो गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आज 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है। इसमें सबसे ज्यादा जो हैरान करने वाला सिलेक्शन है, वह है अजिंक्य रहाणे का। अजिंक्य रहाणे ने अपना आखिरी टेस्ट मैच जनवरी 2022 में खेला था, और इसके बाद से वह टेस्ट टीम से बाहर चल रहे हैं। रहाणे भारतीय टेस्ट टीम के उप-कप्तान थे, पहले उन्होंने अपना यह पद गंवाया और फिर टीम इंडिया में अपनी जगह भी गंवा बैठे। रहाणे की वापसी का रास्ता लगभग बंद होता नजर आने लगा था, लेकिन डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए उनकी वापसी ने साबित कर दिया है कि अभी वह भारतीय टीम के लिए आगे भी टेस्ट मैच खेलते नजर आएंगे। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 में रहाणे को चेन्नई सुपरकिंग्स टीम के लिए खेलने का मौका मिला है और इस बल्लेबाज ने अपनी दमदार बल्लेबाजी से सबको हैरान कर दिया। इतना ही नहीं रहाणे की इस फॉर्म को तो फैन्स रहाणे 2.0 भी कह रहे हैं।
WTC फाइनल के लिए टीम इंडिया का ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिला मौका
रहाणे ने आईपीएल 2023 में अभी तक पांच मैच खेले हैं और इस दौरान उन्होंने 52.25 के औसत और 199.04 के स्ट्राइक रेट से 209 रन बनाए हैं। रहाणे ने दो पचासा ठोके हैं। वहीं रणजी ट्रॉफी 2022-23 में रहाणे के बल्ले से कुल 634 रन निकले थे। रहाणे ने मुंबई की ओर से 57.63 के औसत से ये रन बनाए थे और इस दौरान दो शतक और एक पचासा ठोका था। रहाणे ने टेस्ट टीम में वापसी की आस नहीं छोड़ी थी और इसके लिए दिनरात कड़ी मेहनत भी कर रहे थे।
दिल्ली को जीत तो मिली, लेकिन BCCI ने कप्तान वॉर्नर पर ठोका फाइन
इसके अलावा रहाणे का टीम में वापसी का एक और जो बड़ा कारण है वह भारतीय टीम का अस्थिर मिडिल ऑर्डर है। श्रेयस अय्यर सर्जरी के चलते डब्ल्यूटीसी फाइनल से बाहर हो चुके हैं, वहीं सूर्यकुमार यादव को टेस्ट टीम में आजमाया गया था, लेकिन वह प्रभावित नहीं कर पाए। इतने बड़े मैच में टीम इंडिया को मिडिल ऑर्डर में अनुभव की जरूरत होगी और इसी वजह से रहाणे की टीम में वापसी हुई।