भारत कनाडा से खालिस्तानी आतंकी अर्श डल्ला के प्रत्यर्पण की मांग करेगा

भारत कनाडा से खालिस्तानी आतंकी अर्श डल्ला के प्रत्यर्पण की मांग करेगा

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

भारत कनाडा से खालिस्तानी आतंकी अर्श डल्ला के प्रत्यर्पण की मांग करेगा। इसकी जानकारी खुद विदेश मंत्रालय ने दी है। गुरुवार को इस मामले पर बयान जारी करते हुए भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा है कि डल्ला खालिस्तान टाइगर फोर्स का प्रमुख है। उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी किया जा चुका है।
विदेश मंत्रालय के अनुसार, कनाडा में एक घोषित आतंकवादी की गिरफ्तारी के बारे में मीडिया के सवालों के जवाब में, आधिकारिक प्रवक्ता, श्री रणधीर जायसवाल ने कहा, ‘हमने 10 नवंबर से कनाडा में घोषित अपराधी अर्श सिंह गिल उर्फ ​​अर्श डल्ला की गिरफ्तारी पर मीडिया रिपोर्ट्स देखी हैं, जो खालिस्तान टाइगर फोर्स का वास्तविक प्रमुख है। कनाडा के प्रिंट और विजुअल मीडिया ने गिरफ्तारी पर व्यापक रूप से रिपोर्ट की है। हम समझते हैं कि ओंटारियो कोर्ट ने मामले को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया है।’

50 से अधिक मामलों मे आरोपी है डल्ला

मंत्रालय ने बताया कि अर्श डल्ला हत्या, हत्या के प्रयास, जबरन वसूली और आतंकी वित्तपोषण सहित आतंकवादी कृत्यों के 50 से अधिक मामलों में घोषित अपराधी है। मई 2022 में उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया था। उसे 2023 में भारत में एक व्यक्तिगत आतंकवादी के रूप में नामित किया गया था। जुलाई 2023 में, भारत सरकार ने कनाडा सरकार से उसकी अनंतिम गिरफ्तारी के लिए अनुरोध किया था। इसे अस्वीकार कर दिया गया था। इस मामले में अतिरिक्त जानकारी प्रदान की गई थी।

भारतीय विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा, ‘अर्श डल्ला के संदिग्ध आवासीय पते, भारत में उसके वित्तीय लेन-देन, चल/अचल संपत्तियों, मोबाइल नंबरों आदि के विवरण को सत्यापित करने के लिए पारस्परिक कानूनी सहायता संधि (एमएलएटी) के तहत कनाडा को एक अलग अनुरोध भी भेजा गया था। ये सभी जानकारी जनवरी 2023 में कनाडाई अधिकारियों को प्रदान की गई थी। दिसंबर 2023 में, कनाडा के न्याय विभाग ने मामले पर अतिरिक्त जानकारी मांगी। इन प्रश्नों का उत्तर इस वर्ष मार्च में भेजा गया था।’

प्रत्यर्पण का अनुरोध करेंगी भारतीय एजेंसियां

मंत्रालय ने कहा कि हाल ही में हुई गिरफ्तारी के मद्देनजर, हमारी एजेंसियां ​​प्रत्यर्पण अनुरोध पर आगे बढ़ेंगी। भारत में अर्श डल्ला के आपराधिक रिकॉर्ड और कनाडा में इसी तरह की अवैध गतिविधियों में उसकी संलिप्तता को देखते हुए, यह उम्मीद की जाती है कि उसे भारत में न्याय का सामना करने के लिए प्रत्यर्पित या निर्वासित किया जाएगा। गौरतलब है कि हाल ही में जानकारी सामने आई थी कि भारत में आतंकी घोषित अर्श डल्ला को कनाडा पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इसी के संदर्भ में विदेश मंत्रालय ने हालिया बयान दिया है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!