भारतीय वायु सेना हुई और ताकतवर, फ्रांस से तीन और राफेल भारत के लिए रवाना

 भारतीय वायु सेना हुई और ताकतवर, फ्रांस से तीन और राफेल भारत के लिए रवाना

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्‍क:

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
next batch of three rafale fighter jets leave from france to india today

राफेल लड़ाकू विमानों की छठवीं खेप आज शाम तक भारत पहुंच सकती है। बुधवार को फ्रांस से तीन और राफेल लड़ाकू विमानों की एक खेप रवाना हो चुकी है। राफेल के रवानगी की जानकारी फ्रांस में भारतीय दूतावास ने ट्वीट कर दी है। यह तीनों राफेल विमान फ्रांस के मेरिग्नैक-बोर्डो एयरबेस से उड़ान भरे हैं और ये आज शाम तक भारत में जामगर एयरबेस पर लैंड करेंगे।

जामनगर में लैंड करने के बाद  ये विमान अंबाला के लिए उड़ान भरेंगे। फ्रांस से उड़ान भर चुके इन विमानों की संयुक्त अरब अमीरात के एयरबस 330 मल्टी-रोल ट्रांसपोर्ट विमान के जरिए हवा में ही रिफ्यूलिंग होगी। तीन और राफेल विमानों के अंबाला एयरबेस पर पहुंचने के बाद वहां इनकी कुल संख्या 20 पहुंच जाएगी।

 

हालांकि चार और राफेल विमानों के जल्द भारत पहुंचने की उम्मीद है। बता दें कि भारत में कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी के बाद राफेल विमानों के लाने की प्रक्रिया थोड़ी लंबी हो गई है। क्योंकि भारत से फ्रांस के लिए रवानों होने से पहले भारतीय पायलटों को क्वारंटाइन के साथ-साथ और भी कई सावधानियों से गुजरना पड़ता है।

भारत और फ्रांस के बीच 36 राफेल की डील
बता दें कि भारत और फ्रांस के बीच 36 राफेल लड़ाकू विमान की डील है। भारत में फ्रांसीसी दूत ने कहा था कि कोरोना के बावजूद 2022 तक तय समय में सारे लड़ाकू विमान भारत को सौंप दिए जाएंगे। उन्होंने कहा था कि यह हमारे लिए गर्व की बात है कि कोरोना के बावजूद हम भारत को तय समय और उससे पहले राफेल सौंपने के लिए सक्षम हैं।

यह भी पढ़े

लॉक डाउन के पहले दिन प्रशासन ने दिखाया सख्ती , दो दुकानों को किया सील

बेटी सीमा कुमारी हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से करेगी पढ़ाई, पिता दूसरे के घरों में बनाते हैं खाना.

सीएम नीतीश कुमार ने लोगों से किया अपील, अभी रोक दीजिए शादी-विवाह समारोह

डॉक्टर समेत दो की कोरोना संक्रमण से मौत, 16 का रिपोर्ट आया पॉजीटिव

गोरखपुर की दो सगी बहनें, 25 दिन तक लखीमपुर खीरी में बंधक बनी रहीं,  चकमा देकर भागीं

लालू का परिवार मुस्लिमों को दे रहा धोखा : अफरीदी रहमान

वॉट्सऐप की प्राइवेसी पॉलिसी पर रोक लगाने की मांग पर जाने दिल्ली हाईकोर्ट ने क्‍या किया

Leave a Reply

error: Content is protected !!