Breaking

भारत के राजदूत अखिलेश मिश्रा एक कार्यकर्ता की तरह काम कर रहे है-कांग्रेस

भारत के राजदूत अखिलेश मिश्रा एक कार्यकर्ता की तरह काम कर रहे है-कांग्रेस

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

प्रधानमंत्री बनने का आपका सपना कभी पूरा नहीं होगा-राहुल गांधी

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

कांग्रेस ने आयरलैंड में भारतीय राजदूत के एक लेख पर कड़ी आपत्ति जताते हुए पक्षपात का आरोप लगाया है। दरअसल, आयरलैंड के एक अखबार में भारतीय चुनाव को लेकर एक लेख पब्लिश हुई थी। इस पर आयरलैंड में भारत के राजदूत अखिलेश मिश्रा ने अपनी प्रतिक्रिया अखबार को भेजी थी, जिस पर कांग्रेस ने आपत्ति जताई है। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि राजदूत एक पार्टी कार्यकर्ता की तरह काम कर रहे है। साथ ही राजदूत को पद से हटाने की भी मांग की गई है।

कांग्रेस ने क्यों की बर्खास्त की मांग

अखिलेश मिश्रा ने पिछले भारतीय सरकार की आलोचना की थी। साथ ही आगामी लोकसभा चुनावों के लिए उन्होंने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार की भी प्रशंसा की थी। डबलिन स्थित भारतीय दूतावास के एक पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि मिश्रा द्वारा विपक्ष पर महज एक पार्टी विशेषज्ञ (कोई ऐसा व्यक्ति जो सरकार या राजनीतिक दल के लिए काम करता है और हमेशा आदेशों का पालन करता है) के रूप में हमला करना एक उच्च पदस्थ अधिकारी द्वारा अपेक्षित नहीं था।

क्या बोले जयराम रमेश?

जयराम रमेश ने  x (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा ‘भारत सरकार का बचाव करना एक बात है और इसकी अपेक्षा की जानी चाहिए, लेकिन एक पार्टी विशेषज्ञ की तरह विपक्षी दलों पर इस तरह खुलेआम हमला करना किसी राजदूत से अपेक्षित नहीं है, भले ही वह राजनीतिक नियुक्ति वाला ही क्यों न हो। यह उनकी ओर से गैर-पेशेवर और अपमानजनक व्यवहार है।’ बता दें कि कांग्रेस ने मिश्रा को हटाने की मांग करते हुए दावा किया कि उनके व्यवहार ने सेवा नियमों का उल्लंघन किया है।

भारत जोड़ो न्याय यात्रा के बिहार पहुंचने पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने नीतीश कुमार पर चुटकी ली थी. उन्होंने एक चुटकुला सुनाते हुए कहा था कि थोड़ा सा दबाव पड़ते ही नीतीश कुमार ने यू-टर्न ले लिया. राहुल गांधी के इस बयान पर जेडीयू नेता ललन सिंह ने पलटवार किया है.

ललन सिंह ने राहुल पर हमला बोलते हुए कहा, “आपने कहा कि आपके दबाव में बिहार में जाति आधारित गणना करवाई गई. इतना बड़ा असत्य हो ही नहीं सकता. शायद आपको पता नहीं है कि नीतीश कुमार जी कभी किसी के दबाव में काम नहीं करते हैं. जाति आधारित गणना, नीतीश कुमार जी का निश्चय था और यह मुद्दा नीतीश कुमार जी ने स्वर्गीय वी. पी. सिंह जी के प्रधानमंत्रित्व काल में भी उठाया था, जब आपका राजनीतिक उदय भी नहीं हुआ था.”

‘… यही वजह है कि आपकी पार्टी सिकुड़ती जा रही है’

जेडीयू के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, “आपकी तो हालत यह है कि बेंगलुरु और मुंबई की बैठक में जब जनता दल (यूनाइटेड) की तरफ से प्रस्ताव पास करने को कहा गया, तब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री सुश्री ममता बनर्जी ने इसका विरोध किया और आपने मौन रहकर उनका समर्थन किया. देश की राजनीति में कुछ पाने के लिए असत्य कथन का सहारा मत लीजिए. यही कारण है कि आपकी कांग्रेस पार्टी दिनों-दिन सिकुड़ती जा रही है.”

… तो आपका पीएम बनने का सपना कभी पूरा नहीं होगा’

उन्होंने आगे कहा, “अगर असत्य का सहारा लीजिएगा तो प्रधानमंत्री बनने का आपका सपना कभी पूरा नहीं हो पाएगा. एक बात और आप ‘पप्पू’ हैं, ‘पप्पू’ ही रहेंगे और अपनी ‘चुटकुलेबाजी’ से देश का ‘मनोरंजन’ करते रहेंगे.”

राहुल गांधी ने क्या कहा था? 

राहुल गांधी ने कहा कि अभी जब अखिलेश जी का भाषण चल रहा था तो बघेल जी ने मुझे चुटकुला सुनाया. आपके राज्य के मुख्यमंत्री के बारे में चुटकुला है. आपके मुख्यमंत्री गवर्नर के यहां शपथ ग्रहण के लिए गए. बड़ा धूमधाम था. वहां बीजेपी के नेता, गवर्नर साहब बैठे थे. मुख्यमंत्री पद और मंत्री पद की शपथ ली जाती है. तभी वह निकल जाते हैं सीएम हाऊस के लिए. गाड़ी में पता चलता है कि वह अपना शॉल गवर्नर के घर छोड़ आए हैं. इस पर वह ड्राइवर से गवर्नर के घर वापस चलने को कहते हैं. जैसे ही गवर्नर के पास जाते हैं और दरवाजा खुलता है तो गवर्नर कहते हैं, ‘अरे, इतनी जल्दी आ गए?’. ऐसी हालत है बिहार की. थोड़ा सा दवाब पड़ता है और यूटर्न ले लेते हैं.

Leave a Reply

error: Content is protected !!