भारतीय कम्यूनिस्ट सारण जिला परिषद की बैठक आयोजित
श्रीनारद मीडिया‚ पंकज मिश्रा‚ छपरा (बिहार):
भारतीय कम्यूनिस्ट सारण जिला परिषद की बैठक का.के एन सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में यह फैसला लिया गया की भयंकर महंगी एवं बेरोजगारी के खिलाफ आवारा पशुओं से किसानों के फसल को बचाने हेतु तथा किसान समस्या निधि एवम सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि को दुगुना करने के लिए भाकपा 29 अप्रैल को प्रखंड कार्यालयों पर प्रदर्शन करेगी।
बैठक में पार्टी सदस्यता भर्ती अविलंब गांव गांव में ले जाने का भी फैसला लिया गया।
बैठक में एक प्रस्ताव के जरिए जिला प्रशासन को आगाह किया गया कि वह अपराध नियंत्रण की दिशा में करवाई करे अन्यथा तीव्र जन आंदोलन के दंश को झेलने के लिए तैयार रहे।
बैठक में भाकपा राज्य सचिव का.रामनरेश पाण्डे,जिला सचिव रामबाबू सिंह, के एन सिंह,शिवजी दास,नागेंद्र राय हरिबलभ सिंह, ब्रजकिशोर शर्मा ,प्रो रजाक हुसैन, अर्जुन मांझी, पप्पू सिंह श्री भगवान तिवारी, सुरेश वर्मा,दिलीप बर्मा,राजेश कुमार, जय नारायण सिंह मोहन राय,नंदकुमार गिरी, सुग्रीव गुप्ता आदि उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
क्या पूरी दुनिया को भारत खाद्यान्न उपलब्ध करा सकता है?
बाबा साहब अंबेडकर के सपनों को पूरा करने की प्रतिबद्धता होनी चाहीये–पीएम मोदी.
प्रधानमंत्री संग्रहालय में देश के सभी प्रधानमंत्रियों से जुड़ी जानकारी मिलेंगी,कैसे?
बाबा साहब जाति वाद से मुक्त आर्थिक दृष्टि से सुदृढ़ भारत का सपना देखा था