दुबई में भारतीय नाविक की चमकी किस्मत, जीत लिए सात करोड़ रुपये
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:
दुबई में रहने वाले भारतीयों की किस्मत कई बार लॉटरी जीतने की वजह से खुल जाती है। आए दिन ऐसी खबरें आती रहती हैं जब वहां के मजदूर करोड़पति बन जाते हैं। ऐसा ही एक और मामला सामने आया जब एक नाविक रातोंरात करोड़पति बन गया।
दरअसल, दुबई में रहने वाले एक नाविक ने लॉटरी में करीब साढ़े सात करोड़ रुपये जीत लिए हैं। ‘गल्फ न्यूज’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, नाविक का नाम गणेश शिंदे है। गणेश महाराष्ट्र के ठाणे के रहने वाले हैं। वे वहां एक कंपनी के लिए सीमैन यानि नाविक के रूप में काम करते हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, शिंदे ने वेबसाइट से जैकपॉट टिकट खरीदा था और जब इसका ड्रा निकला तो वह जीत गए। जिस कंपनी में शिंदे काम करते हैं, वह ब्राजील की है। शिंदे ब्राजील आते जाते रहते हैं, जब वह ब्राजील से लौटे तो उनको पता चला कि वे जीत चुके हैं।
शिंदे ने कभी नहीं सोचा होगा कि उनके हाथ जैकपॉट लगेगा। 36 वर्षीय गणेश शिंदे ने 16 जून को जैकपॉट टिकट खरीदा था। जीतने की बाद उन्होंने बताया कि मैं अभी भी समझ नहीं पा रहा हूं कि यह इतना बड़ा अवसर है, मैं बहुत खुश हूं और दुबई ड्यूटी फ्री का आभारी हूं।
यह भी पढ़े
शादी के एक दिन पहले रेप केस में फंसा दूल्हा
नारी नहीं है अबला : हत्या करने आये बदमाशों से अकेले भिड़ी निहत्थी महिला, पटककर छीन ली पिस्टल
भाभी को ब्लैकमल कर देवर ने 3 साल तक किया रेप, केस दर्ज
बिहार के सीवान में शादी करने दूल्हे के घर बारात लेकर पहुंची दुल्हन, जानें इस अनोखी शादी के बारे में
Raghunathpur में देश के प्रतिष्ठित डॉ•लाल पैथ लैब्स”का कलेक्शन सेंटर का हुआ ग्राण्ड ओपेनिंग
देश में कमरतोड़ महंगाई और डीजल पेट्रोल के कीमतों में लगातार बढ़ोतरी के खिलाफ राजद ने जताया विरोध