आखिरी दो टेस्ट और वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान

आखिरी दो टेस्ट और वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के आखिरी दो टेस्ट मैच और तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान हो गया है। टेस्ट टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। वहीं, वनडे में तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट और रवींद्र जडेजा की वापसी हुई है। उनादकट ने भारत के लिए पिछला वनडे नवंबर 2013 में वेस्टइंडीज के लिए खेला था। वहीं, जडेजा ने पिछला वनडे जुलाई 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज की शुरुआत 17 मार्च से होगी।

तीसरे-चौथे टेस्ट के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, श्रेयस अय्यर , सूर्यकुमार यादव, उमेश यादव, जयदेव उनादकट।
IND Vs BAN: Manifested My 1st Test Wicket By Visualising It Over 1000  Times, Says Jaydev Unadkatजयदेव उनादकट

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज , उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, जयदेव उनादकट।

टेस्ट टीम में कोई बदलाव नहीं है। यह वही टीम है जो पहले दो टेस्ट के लिए चुनी गई थी। हालांकि, एक बदलाव जो देखने को मिल रहा है वह यह है कि राहुल के नाम के आगे से उपकप्तान लिखा हुआ हट गया है। पहले दो टेस्ट के लिए जब टीम आई थी तो राहुल के नाम के आगे उपकप्तान लिखा हुआ आया था। रोहित शर्मा ही बाकी दोनों टेस्ट में टीम को लीड करेंगे।

उम्मीद है कि टीम मैनेजमेंट आखिरी दो टेस्ट में भी प्लेइंग-11 में बिना कोई बदलाव किए उतर सकता है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिहाज से भारत के लिए बाकी बचे दो टेस्ट में से एक जीतना बेहद जरूरी है। डब्ल्यूटीसी का फाइनल जून में ओवल में खेला जाना है।

वनडे सीरीज के लिए टीम
वनडे सीरीज के लिए रोहित शर्मा ही कप्तान होंगे। वहीं, हार्दिक पांड्या को केएल राहुल पर तरजीह देते हुए बतौर उपकप्तान जारी रखा गया है। श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए पहली बार हार्दिक उपकप्तान बनाए गए थे। हालांकि, बीसीसीआई ने बताया कि पारिवारिक कारणों से वनडे सीरीज के पहले मैच में नहीं खेलेंगे। ऐसे में हार्दिक पहले वनडे में टीम की कमान संभालेंगे। वनडे में राहुल का डिमोशन हुआ है। राहुल निजी कारणों से न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में नहीं खेले थे। ऐसे में उनकी भी वापसी हुई है।

KL Rahul tests positive for Covid-19 ahead of Windies T20Is, Jadeja  doubtful for ODIs

उनादकट को टेस्ट के बाद वनडे में भी स्क्वॉड में जगह दी गई है। ईशान किशन और केएल राहुल के रूप में टीम के पास दो विकेटकीपर होंगे। वहीं, स्क्वॉड में पांच स्पेशलिस्ट बल्लेबाज हैं। अक्षर, जडेजा, चहल, कुलदीप और सुंदर के रूप में पांच स्पिनरों को टीम में शामिल किया गया है। हार्दिक, शार्दुल, सिराज, उमरान मलिक और उनादकट के रूप में भारत के पास पांच पेस बॉलिंग ऑप्शन होंगे।

भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज शेड्यूल

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बाकी बचे टेस्ट का शेड्यूल

मैचतारीखजगहसमय
तीसरा टेस्ट1-5 मार्चइंदौरसुबह 9:30 बजे
चौथा टेस्ट9-13 मार्चअहमदाबादसुबह 9:30 बजे

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का शेड्यूल

मैचतारीखजगहसमय
पहला वनडे17 मार्चमुंबईदोपहर 2:00 बजे
दूसरा वनडे19 मार्चविशाखापट्टनमदोपहर 2:00 बजे
तीसरा वनडे22 मार्चचेन्नईदोपहर 2:00 बजे

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!