Breaking

नए साल पर जश्न में डूबे भारतीय, 31 दिसंबर की रात यहां से खरीदे 33 हजार से ज्यादा कंडोम

नए साल पर जश्न में डूबे भारतीय, 31 दिसंबर की रात यहां से खरीदे 33 हजार से ज्यादा कंडोम

श्रीनारद मीडिया,सेंट्रल डेस्‍क:

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

कोरोना महामारी के बीच पूरी दुनिया नए साल का जश्न मना रही है। नए साल की पूर्व संध्या पर भारतीयों ने भी अपने तरीके से नए साल 2022 का स्वागत किया। हालांकि इस दौरान ऑनलाइन डिलीवरी प्लेटफॉर्म को स्नैक्स, ड्रिंक और यहां तक ​​कि कंडोम के लिए बड़े पैमाने पर ऑर्डर मिले। इसको लेकर Zomato के संस्थापक ने बड़े दिलचस्प आंकड़े साझा किए हैं।

Zomato के संस्थापक दीपिंदर गोयल ने एक ट्वीट में कहा कि पहले ग्रोफर्स के नाम से जानी जाने वाली ऑनलाइन ग्रॉसरी डिलीवरी फर्म ब्लिंकिट (Blinkit) पर 31 दिसंबर की रात को 33,440 कंडोम के ऑर्डर दिए गए। गोयल ने खुलासा किया कि एक ग्राहक ने तो एक बार में 80 कंडोम ऑर्डर किए। बता दें कि Zomato ऑनलाइन डिलीवरी प्लेटफॉर्म Blinkit में एक बड़ी निवेशक है।

स्नैक्स की भी हुई जमकर खरीददारी

Zomato के संस्थापक ने कहा कि भारत में ग्राहकों ने नए साल की पूर्व संध्या पर ब्लिंकिट पर 1.3 लाख लीटर सोडा, 43,000 कैन एयरेटेड ड्रिंक, 7,000 पैकेट नाचोस, 4,884 जार डिप्स, 6,712 टब आइस क्रीम और 28,240 पैक इंस्टेंट पॉपकॉर्न का ऑर्डर दिया। किराना डिलीवरी प्लेटफॉर्म ब्लिंकिट पर 11,943 आइस पैक का भी ऑर्डर दिया गया। गोयल ने कहा, “उम्मीद है कि कोई घायल नहीं हुआ होगा, और यह (बर्फ) केवल ड्रिंक के लिए होगी।”

https://twitter.com/deepigoyal/status/1476917006179864582?s=20

 

10,000 सेल्फ-टेस्ट किट भी डिलीवर किए

गोयल ने कहा कि केवल नए साल की पूर्व संध्या पर प्राप्त ऑर्डर की संख्या इतनी ज्यादा थी जिसे ब्लिंकिट आमतौर पर दो सप्ताह में भेज पाती। उन्होंने कहा कि ब्लिंकिट ने कोविड-19 के लिए 10,000 सेल्फ-टेस्ट किट भी डिलीवर किए। उन्होंने लिखा, “सभी लोग पार्टी सुरक्षित तरीके से करें।” भारत और दुनिया भर में नए साल का जश्न कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट की छाया में हुआ। कई लोगों ने इस अवसर को घर के अंदर मनाने का फैसला किया।

Zomato और Swiggy की भी बल्ले-बल्ले

फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म Zomato और Swiggy को भी नए साल की पूर्व संध्या पर रिकॉर्ड संख्या में ऑर्डर मिले। 31 दिसंबर की शाम 7.13 बजे तक Zomato को प्रति मिनट 7,100 ऑर्डर मिल रहे थे। स्विगी को प्रति मिनट 9,000 से अधिक ऑर्डर मिले। पिछले नए साल की पूर्व संध्या पर, जोमैटो को प्रति मिनट 4,000 ऑर्डर मिले थे, जबकि स्विगी को 5,000 ऑर्डर मिले थे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!