टेस्ट मैच में फिर लड़खड़ाई भारत की बल्लेबाजी
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली केवल अपनी बल्लेबाजी ही नहीं, बल्कि मैदान पर अपनी हरकतों के लिए भी काफी प्रसिद्ध हैं. वह मैदान पर हमेशा एक्टिव रहते हैं और कुछ न कुछ करते ही रहते हैं. मैदान के अंदर मौजूदगी से ही टीम में जोश आ जाता है. अपनी जोशीली हरकतों और बेमिसाल जुनून के लिए अपने फैंस में भी काफी प्रसिद्ध हैं. मुंबई में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के दौरान कोहली ने अपने फैंस को खुश होने का एक शानदार मौका दिया. उन्होंने फैंस की मांग पर मैदान पर एक गाने पर कुछ डांस स्टेप किए. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तुरंत ही वायरल हो गया.
इस गाने पर विराट कोहली ने किया डांस
स्टेडियम पर मौजूद कुछ फैंस ने विराट कोहली के डांस के साथ बॉलीवुड का मशहूर गाना “माई नेम इज लखन” गाना शुरू कर दिया. जब मैच चल रहा था तो यह गाना स्टेडियम में गूंज रहा था. फैंस भी इस गाने को तेज आवाज में गा रहे थे. विराट कोहली का डांस मूव्स देखकर फैंस आनंदित हो उठे. हालांकि विराट अपने बल्ले से पहली पारी में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए और महज 4 रन बनाकर आउट हुए. सभी को उम्मीद थी कि कोहली वानखेड़े में एक बड़ी पारी खेलेंगे और कई मैचों से चले आ रहे अपने रनों के सूखे को समाप्त करेंगे.
भारत ने पहले दिन गंवाए 4 विकेट
मैच की बात करें तो न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन भारतीय स्पिनरों ने कमाल का प्रदर्शन किया और मेहमान टीम को 235 रनों पर ढेर कर दिया. रवींद्र जडेजा ने 5 विकेट चटकाए और वॉशिंगटन सुंदर 4 विकेट चटकाने में सफल रहे. पहले ही दिन भारतीय पारी भी शुरू हो गई. भारत ने अपने 4 विकेट सस्ते में गंवा दिए. भारत पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 4 विकेट के नुकसान पर 86 रन बनाए हैं. भारत के पास दूसरे दिन मेहमान टीम पर बड़ी बढ़त हासिल करने का मौका होगा.
भारत पर मंडराया क्लीन स्वीप का खतरा
भारत ने पहले दिन टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज रोहित शर्मा, विराट कोहली आौर यशस्वी जायसवाल को भी खो दिया. मोहम्मद सिराज का नाइट वॉचमैन बनाकर भेजा गया, लेकिन वह भी बिना खाता खोले पहली ही गेंद पर आउट हो गए. शुभमन गिल ने एक छोर को थामे रखा है, उसका साथ देने ऋषभ पंत क्रीज पर मौजूद हैं. कोहली अकेले बल्लेबाज नहीं थे जो इस सीरीज में विफल रहे हैं, बल्कि दोनों टेस्ट मैचों में पूरा बल्लेबाजी क्रम लड़खड़ा गया और भारत को 12 साल में पहली बार घरेलू धरती पर टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा.
रोहित शर्मा के आउट होने के बाद दूसरे सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसववाल को एजाज पटेल ने बोल्ड कर दिया. उस समय भारत का स्कोर 78 रन था. टीम प्रबंधन ने नाइट वॉचमैन के रूप में मोहम्मद सिराज को बल्लेबाजी के लिए भेजने का फैसला किया, लेकिन वह भी डक पर आउट होकर पवेलियन लौट गए. उसके बाद विराट कोहली गिल का साथ देने क्रीज पर पहुंचे, लेकिन पूरी सीरीज में खराब फॉर्म से जूझ रहे कोहली भी केवल एक चौका ही जड़ पाए. कोहली दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गए. इस प्रकार भारत ने अपने 4 विकेट गंवा दिए.
पहले दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने 4 विकेट के नुकसान पर 86 रन बनाए हैं. भारत अब भी न्यूजीलैंड से 149 रन पीछे है. गिल और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत क्रीज पर मौजूद हैं. भारत को पहली पारी में हर हाल में बढ़त बनानी होती, तभी कीवी टीम पर कुछ दबाव बनेगा. इससे पहले कप्तान टॉम लैथम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. भारतीय स्पिनरों ने कमाल का प्रदर्शन किया और कीवी टीम को 235 के स्कोर पर रोक दिया. रवींद्र जडेजा ने 5 विकेट चटकाए, जबकि वॉशिंगटन सुंदर ने 4 विकेट अपने नाम किए.
न्यूजीलैंड शुरुआती दो मुकाबले जीतकर पहले ही इस सीरीज को अपने नाम कर चुका है. वह आखिरी मुकाबली भी जीतकर पहली बार भारत ने क्लीन स्वीप का इरादा रखता होगा. रोहित शर्मा की टीम के लिए यह मैच काफी अहम है, क्योंकि टीम को इसी महीने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है. वहां भारत को 5 टेस्ट मैच खेलने हैं. लगभग यही टीम ऑस्ट्रेलिया को दौरा करेगी और वहां की उछाल भरी पिचों पर भारतीय बल्लेबाजों को कई परेशानियों का सामना करना होगा. भारत की बल्लेबाजी एक कमजोर कड़ी बनकर उभरी है.
- यह भी पढ़े…………….
- सासंद सुधाकर सिंह के विरुद्ध परिवाद पत्र दायर किया गया है – मिथिलेश तिवारी
- सूप बजा कर घरों से खेदा जायेगा दलिदर