भारत का विकास भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के हांथों ही संभव : सांसद अजय निषाद
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
भारत का विकास भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के हांथों ही संभव है l उक्त बातें महम्मदपुर मे आयोजित अति पिछड़ा कार्यसमिती की बैठक को संबोधित करते हुए मुजफ्फरपुर के सांसद अजय निषाद ने कही l उन्होंने कहा कि सड़कों से लेकर देश के हर घर का विकास इसी पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संभव है, चाहे उज्जवला योजना हो, किसान सम्मान निधि हो या प्रधानमंत्री आवास योजना हो l
सभी योजनाएँ मोदी सरकार की ही सोच है कि हर व्यक्ति और हर घर का कल्याण होता है l मोदी सरकार 2014 मे बनी, जिसमे भारी बहुमत मिली l लेकिन इस गरीबों एवं यहां के किसानो की देन है कि 2019 मे उससे भी अधिक मत से भाजपा की सरकार बनी l जिसका कारण है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश की जनता को अपनी योजनाओं से लाभान्वित किया l
वहीं, बैठक को संबोधित करते हुए जम्मू कश्मीर के अति पिछड़ा के राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य रमेश लाल ने कहा कि ज़ब से धारा 370 खत्म हुआ तब से पुरे भारत के साथ साथ जम्मू कश्मीर का भी विकास हो रहा है और पूरे प्रदेश मे अमन शांति है l
बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक सह प्रदेश उपाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी ने कहा कि पिछड़ी जाति भाजपा की रीढ़ है और केंद्र सरकार पूरे देश के विकास के लिए कटिबद्ध है l केंद्र सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजना से हर एक वँचित का उत्थान हो पाएगा l ज़ब से पिछड़ा का बेटा देश का प्रधानमंत्री बना है तब से भारत का गौरव बढ़ा है l पूरे विश्व मे भारत का डंका बज रहा है l
बैठक को संवोधित करते हुए बिधान पार्षद राजीव कुमार उर्फ़ गप्पू राय ने कहा कि भाजपा सरकार की ही देन है कि आयुष्मान योजना सहित कई योजनाओं का लाभ पूरा देश को मिला l तदोपरांत सिधवलिया प्रखंड के कटेंया मे गाँव मे ब्रिक्षारोपण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ l मौक़े पर, राजू सिँह, गुड्डू सिँह, तेजेश्वर मिश्र, सुभनारायण सिँह, गोल्डन सिँह, संजय सिँह, विजय सिँह, पवन गुप्ता सचिन दूबे सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे l
यह भी पढ़े
अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश उत्तम आनंद की हत्या मामले में राहुल वर्मा एवं लखन वर्मा दोषी करार.
टीकाकरण महाअभियान: शाम तक 51, 712 लाभार्थियों को किया गया टीकाकृत: राज्य में मिला तीसरा स्थान
विश्व हेपेटाइटिस दिवस : कोविड-19 संक्रमण वायरस से अधिक गंभीर होता है हेपेटाइटिस बी का संक्रमण
माहवारी स्वच्छता प्रबंधन को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
हाईकोर्ट ने दुष्कर्म पीड़ित के मामले में पिता की उम्रकैद की सजा रखी बरकरार.