भारत के प्रशिक्षित कुत्ते पेरिस ओलंपिक की सुरक्षा में अहम भूमिका निभाएंगे

भारत के प्रशिक्षित कुत्ते पेरिस ओलंपिक की सुरक्षा में अहम भूमिका निभाएंगे

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

सीआरपीएफ की दो स्पेशल K9 टीमें रवाना हुई 

पेरिस ओलंपिक 26 जुलाई से 11 अगस्त तक चलेगा

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

पेरिस ओलंपिक की सुरक्षा में इस बार केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का एलीट डॉग स्क्वॉड K-9 तैनात होगा। K9 टीमें 10 K9 टीमों के हिस्से के रूप में 10 जुलाई को पेरिस के लिए रवाना हुईं। बता दें कि इन्हें 26 जुलाई से 11 अगस्त तक होने वाले आगामी पेरिस ओलंपिक, 2024 के विभिन्न स्थानों पर सुरक्षा प्रदान करने के लिए चुना गया था।

प्रशिक्षित कुत्ते (Trained Dogs) अहम भूमिका निभाएंगे। नस्ल के कुत्तों में से एक K9s वास्ट और डेनबी, दोनों बेल्जियम शेफर्ड मैलिनोइस हैं, इनकी उम्र 5 और 3 साल बताई जा रही है।

इस तरह हुआ चयन

इन्हें सीआरपीएफ के डॉग ब्रीडिंग एंड ट्रेनिंग स्कूल में आयोजित सख्त टेस्ट को पार करने के बाद नौकरी के लिए चुना गया था। सीआरपीएफ ने इसकी जानकारी दी है। सीआरपीएफ ने एक बयान में कहा कि दोनों के9 के संचालकों को भी, उनके प्रस्थान से पहले, सख्त टेस्ट से गुजरना पड़ा था।

सीआरपीएफ की परीक्षा में शामिल हुआ दूसरा युवक

इससे पहले केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) में ट्रेडमैन की भर्ती परीक्षा के दौरान धांधली का मामला सामने आया है। ट्रेडमैन की भर्ती परीक्षा के दौरान दोस्त के स्थान पर परीक्षा देते हुए एक सॉल्वर को पकड़ा गया है। इस मामले में एक युवक ने भर्ती के लिए आवेदन किया था, लेकिन परीक्षा में अपनी जगह दूसरे युवक को भेज दिया। इस मामले में परीक्षार्थी को हिरासत में लिया गया है। दोनों ही फिरोजाबाद के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की दो K9 टीमें 26 जुलाई से 11 अगस्त तक होने वाले आगामी पेरिस ओलंपिक, 2024 के विभिन्न स्थलों की सुरक्षा प्रदान करने के लिए विभिन्न संगठनों से चुनी गई 10 K9 टीमों के हिस्से के रूप में पेरिस पहुंच गई हैं।

K9 के वास्ट और डेनबी, तीन और पांच साल के बेल्जियम शेफर्ड मालिनोइस डॉग 10 जुलाई को पेरिस के लिए रवाना हुए और उसी दिन पहुंच गए। बेल्जियम शेफर्ड मालिनोइस नस्ल को दुनिया भर में सुरक्षा बलों द्वारा सबसे पसंदीदा लड़ाकू डॉग्स में गिने जाते है।सुरक्षा के लिए गए जवानों में सीआरपीएफ के दो K9s के अलावा, बाकि आठ असम राइफल्स, सशस्त्र सीमा बल, राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड और भारत-तिब्बत सीमा पुलिस से हैं।

“प्रत्येक केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीआरपीएफ) से दो K9 का चयन किया गया है। पेरिस ओलंपिक के विभिन्न स्थानों की सुरक्षा के लिए कुल 10 के9 को उनके संचालकों के साथ तैनात किया गया है। उन्हें फ्रांस सरकार के अनुरोध पर तैनात किया गया है।” इससे जुड़े और नाम न बताने के शर्त पर केंद्र सरकार के अन्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

सीआरपीएफ के डॉग ब्रीडिंग एंड ट्रेनिंग स्कूल में आयोजित कई मुश्किल ट्रेनिंग से गुजरने के बाद सीआरपीएफ K9 वास्ट और डेनबी को इस काम के लिए चुना गया।सीआरपीएफ ने कहा, “वे (वास्ट और डेनबी) अपनी तैनाती से पहले लगभग 10 हफ्तों तक खास ट्रेनिंग से भी गुजरे, जिसमें उन्हें दिए जाने वाले असाइनमेंट पर ध्यान केंद्रित किया गया।”सीआरपीएफ ने एक बयान में कहा कि दोनों K9 के संचालकों को भी उनके रवाना होने से पहले मुश्किल फिजिकल ट्रेनिंग के अलावा फ्रेंच भाषा की बेसिक्स से भी गुजरना पड़ा।

जवानों की यह तैनाती 2024 में ग्रीष्मकालीन ओलंपिक खेलों के पूरा होने तक चलने की संभावना है। इस दौरान पेरिस में 196 देशों के एथलीटों की भाग लेने की संभावना है।

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!