उदासीनता – गांव की सड़कों के देखभाल में विभाग लापरवाह हालत खस्ताहाल
5 वर्ष पूर्व प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से बनी थी सड़क
श्रीनारद मीडिया, कृष्ण कुमार रंजन, कोईलवर भोजपुर आरा (बिहार)
भोजपुर जिले के कोईलवर प्रखंड में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के द्वारा बनाई गई सड़कों की हालत बदतर हो गई है । ताजा मामला कोईलवर प्रखंड के गोपालपुर पंचायत अंतर्गत लोदीपुर गांव का है यहां आज से लगभग 5 वर्ष पूर्व में बनी इस ग्रामीण सड़क को आज रखरखाव की देखभाल करने वाला कोई नहीं रह गया है। विभागीय अधिकारी चैन की नींद सो रहे हैं और सड़क जगह-जगह से उखड़ का गड्ढे में तब्दील हो गई है।
बता दें कि कोईलवर प्रखंड के सकड़ी नासरीगंज पथ से लगभग 800 मीटर की दूरी पर पश्चिम तरफ लोदीपुर गाँव स्थित है। आज से 5 वर्ष पूर्व प्रधान प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत मुख्य पथ से गाँव को जोड़ने हेतु सड़क का निर्माण कराया गया था।परंतु आज इस पथ में जगह जगह गढ्ढे बन गए हैं जिससे ग्रामीणो को आवागमन में असुविधा होती है। बरसात के दिनों में हालत और खस्ता हाल हो जाता है।कितने ही लोग खराब सड़क की वजह से गिर कर घायल हो चुके हैं।
यह भी पढ़े
जमीनी विवाद में हुई मारपीट में एक दर्जन से अधिक लोग घायल
630 पेटी शराब बरामद, साथ में ट्रक व बोलेरो जब्त, जांच में जुटी पुलिस
मुकेश सहनी के यूपी मिशन को झटका? फूलन देवी की मूर्ति उठा ले गई बनारस पुलिस