आरा में भाजपा नेता पर अंधाधुंध फायरिंग, तीन के खिलाफ FIR दर्ज
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क
आरा (भोजपुर): भोजपुर जिले में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां युवा भाजपा नेता राकेश विशेश्वर ओझा पर अज्ञात हमलावरों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। यह हमला उस वक्त हुआ जब राकेश एक शादी समारोह से अपने घर लौट रहे थे। गनीमत रही कि वह इस हमले में बाल-बाल बच गए।
घटना के बाद राकेश ओझा ने नगर थाना में तीन नामजद और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिन आरोपियों के नाम एफआईआर में दर्ज किए गए हैं, उनमें शिवाजीत मिश्र, किशुन मिश्र और संत मिश्र शामिल हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और घटना स्थल से कुछ अहम सुराग जुटाए हैं।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, यह हमला पुरानी रंजिश का नतीजा हो सकता है। उल्लेखनीय है कि राकेश ओझा के पिता विशेश्वर ओझा की भी 2016 में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। विशेश्वर ओझा भाजपा के कद्दावर नेता माने जाते थे और उनकी हत्या ने भी राजनीतिक हलकों में भारी हलचल मचाई थी।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल राकेश ओझा की सुरक्षा बढ़ा दी गई है और उनके आवास पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है और लोग इस दुस्साहसी वारदात को लेकर चिंता में हैं। वहीं भाजपा नेताओं ने इस हमले की निंदा करते हुए प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है।