बिहार में प्रॉपर्टी डीलर पर अंधाधुंध फायरिंग, अपराधियों ने सीने में उतार दी गोलियां
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के पश्चिम चंपारण के बेतिया में आरोपियों के हौसले बुलंद हैं. आए दिन आपराधिक घटनाओं के मामले सामने आते रहते हैं. इसी क्रम में बाइक सवार अपराधियों ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरवत परसाई वृद्धा आश्रम के पास प्रॉपर्टी डीलर को गोली मार दी है, जिससे प्रॉपर्टी डीलर गंभीर रूप से घायल हो गया है.
प्रॉपर्टी डीलर पर चली गोलियां: बाइक सवार अपराधियों ने प्रॉपर्टी डीलर पर चार गोलियां चलाई हैं. घटना के बाद उसे प्राथमिक उपचार के लिए बेतिया जीएमसी ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. वहीं, सूचना मिलने के बाद बेतिया एसपी शौर्य सुमन अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे.
जमीन से जुड़ा है मामला: प्रॉपर्टी डीलर की पहचान सुरेश यादव उम्र 45 के साल के रूप में हुई है. प्रॉपर्टी डीलर सुरेश यादव अपनी जमीन पर गए हुए थे, तभी बाइक सवार बदमाशों ने उन पर गोलियां चला दीं. सुरेश कुमार को तीन गोलियां सीने में लगी हैं.प्रॉपर्टी डीलर को गोली मारी गई है. फिलहाल वो खतरे से बाहर हैं पूर्व में भी प्रॉपर्टी डीलर का जमीनी विवाद चल रहा था.
इस संबंध में मुफस्सिल थाने में मामला भी दर्ज हुआ है, जिसे अब निपटा दिया गया है, लेकिन एक बार फिरसुरेश यादव पर गोलियां चली हैं. ये पूरा मामला प्रॉपर्टी विवाद से जुड़ा हुआ है”. डॉक्टर शौर्य सुमन, एसपी, बेतिया
पुलिस की गिरफ्त में जल्द होंगे आरोपी:बहरहाल पुलिस मामले का जल्द खुलासा करने की बात कह रही है और घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी करने का भी दावा कर रही है. साथ ही उन तमाम बिंदुओं की जांच कर रही है, जिन-जिन बिंदुओं पर पुलिस को शव है.
यह भी पढ़े
विद्यार्थी जीवन त्याग, तपस्या और समर्पण का है-डॉ अशरफ अली
नौ दिवसीय श्रीनारायण विश्वशांति महायज्ञ के जलभरी में आस्था का उमड़ा जन सैलाब
बिहार को बदलने में सभी जाति और धर्म के लोग हो रहे एकजुट
जख्मी के बयान पर छह आरोपी नामजद, पुलिस कर रही छापेमारी
सर्पदंश से एक युवक की हुई मौत परिजनों में मंची कोहराम