जान से मारने की नीयत से विद्यालय संचालक के घर हुआ अंधाधुंध फायरिंग
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
स्टडी जोन अकादमी स्कूल के संचालक के घर बीते रात्रि अपराधियो ने हत्या की नीयत से चलाई गोली,बाल बाल बचे विद्यालय संचालक व सपरिवार।घटना स्थानीय थाना क्षेत्र के अपहर गांव की है।जहाँ एक निजी विद्यालय संचालक किशोर आनन्द वर्मा के घर अपराधियो ने गोलीबारी कर फरार हो गए।इस घटना से इनके पूरे परिवार में दहशत का माहौल बना हुआ है।घर मे तीन बच्चे समेत पांच परिवार रहते है।
घटना के सम्बंध में पीड़ित किशोर आनन्द वर्मा का कहना है कि प्रत्येक दिन की तरह खाना खाकर टीवी वाला कमरा में सो जाता था।इस बीते रात्री लगभग ग्यारह बजे खाना खाकर टीवी वाला रूम में न सोकर आंगन में सोने चला गया।मेरी बच्ची इस रूम में टीवी देख रही थी,कुछ देर बाद वह भी अपने कमरे में चली गई।
अचानक गोली की आवाज़ सुनाई पड़ा, नीद खुली उठकर इधर उधर देखने लगा लेकिन लगा कि शादी समारोह में कही पटाखा उड़ा रहा होगा लोग,कुछ देर बाद दूसरा गोली चली,कमरे में आग की लफक दिखाई पड़ा,झट से उठकर गेट के सामने आया,शोर मचाया,आवाज सुन आस पास के दर्जनों लोग एकत्र हुए कमरे में देखा तो गोली कमरे का कांच से होते हुए दीवाल से टकराने का चिन्ह दिखाई पड़ा,कमरे के बाहर दो कारतूस के खोखा गिरा हुआ दिखा।
इस घटना को लेकर पुलिस को सूचित किया गया।थाना अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार दल बल के साथ पहुँच पीड़ित परिजनों से पूछ ताछ किया,गिरा हुआ दो कारतूस के खोखा को जप्त कर मामले की तहकीकात में जुट गए।वर्मा जी ने बताया कि कई दिनों से सोशल मीडिया में मुझे ट्रोल किया जा रहा है ।,
जिसकी सूचना पहले पुलिस को दे चुका हूं।राजनीति रंजिस के वजह से निशाना बनाये जाने की बात कही।सुबह होते ही घटना को सुन लोगो की भीड़ उमड़ने लगी,लोग जानने की कोशिश में थे कि बीच गांव में अपराधी गोलिवारी कर कैसे फरार हो गए।थाना अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने कहा कि जांच की जा रही है ,आवेदन मिलने पर करवाई करने की बात कही
यह भी पढ़े
नीट परीक्षा मे 647 अंक लाकर आसिफ ने नाम किया रौशन
टोका फंसा बिजली जला रहे तीन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज
जब समाजसेवी ने खुद उठा ली कुदाल ….
तपने के बाद निखरती है ‘ग्रीन डायमंड’,कैसे?