आदापुर प्रखंड स्थित एसएसबी के 71 वी वाहिनी के द्वारा भारत नेपाल सीमा वृक्षारोपण का आयोजन किया गया
भारत-नेपाल रिश्ते को और मजबूत करने की पहल की गई|
श्री नारद मीडिया , श्यामल प्रतीक , आदापुर , पूर्वी चंपारण, बिहार
#आदापुर प्रखंड स्थित एसएसबी के 71 वाहिनी के द्वारा भारत नेपाल सीमा पर स्थित पिलर नंबर 379 से लेकर पिलर नंबर 380 तक विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में सहायक कमांडेंट अंसल श्रीवास्तव तथा नेपाल सशस्त्र प्रहरी के द्वारा मिलकर 50 पौधा लगाया गया| भारत और नेपाल का संबंध बहुत पुराना है यह इतना ज्यादा गहरा है कि यह संबंध रोटी बेटी का है इस रिश्ते को और मजबूत करने के लिए , एसएसबी के 71 वी वाहिनी के सहायक कमांडेंट अंसल श्रीवास्तव के द्वारा नेपाल सशस्त्र प्रहरी के साथ मिलकर भारत नेपाल रिश्ते को एक नया आयाम देने की कोशिश की गई है| इस कोशिश में सीमा पर स्थित ग्रामीण भी पूरा सहयोग कर रहे हैं जिससे क्षेत्र में एसएसबी तथा ग्रामीणों के बीच बहुत अच्छा संबंध स्थापित हो चुका है| विश्व पर्यावरण दिवस पर दोनों देशों की सुरक्षाबलों ने पौधारोपण करके भाईचारे का संदेश दिया है| जो कि आने वाले दिनों में भारत नेपाल के रिश्ते को और मजबूत करने में सहायक सिद्ध होगा|