रघुनाथपुर के “प्रतीक फूड एंड कम्पनी”के पांचवे स्थापना समारोह पंहुचे उद्योग मंत्री
उद्योग मंंत्री ने अत्याधुनिक मशीन का किया उद्घाटन
गांवों के विकास से ही प्रदेश व देश होते हैं विकसित:उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ
रघुनाथपुर में कृषि और उद्योग के क्षेत्र में एक से एक लोग हैं उन्हीं में से एक है ब्रजेश दुबे : राजद विधायक हरिशंकर यादव
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड क्षेत्र के राजपुर सबस्टेशन के सामने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत प्रदेश के उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ “प्रतीक फूड एंड कम्पनी”के पांचवे स्थापना समारोह एवं अत्याधुनिक मशीन/उपकरण उद्घाटन समारोह में बुधवार की दोपहर को पहुचे थे.
मंत्री के आगमन व उद्घाटन समारोह की सारी तैयारी बेहद शानदार रही.मंत्री के आगमन को लेकर आवाम में भी काफी खुशी दिखी।उद्योग मंत्री को कम्पनी के डायरेक्टर ब्रजेश दुबे ने अंगवस्त्र से सम्मानित किया तो वही स्थानीय राजद विधायक हरिशंकर यादव ने भी फूलों का गुलदस्ता देकर मंत्री का अपने क्षेत्र में स्वागत किया।
मंच का संचालन विनोद कुमार सिंह कर रहे थे.कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया।समारोह में जुटी भीड़ को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि सह मंत्री ने कहा कि गांवों के विकास से ही प्रदेश व देश का विकास होता हैं।
इस मौके पर स्थानीय राजद विधायक हरिशंकर यादव ने टूटी फूटी हिंदी व भोजपुरी में सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारे रघुनाथपुर जवार में खेती व उद्योग से जुड़ल लोग एक से एक बा.ओहि में के ई राजपुर वाला बाबा ब्रजेश दुबे जी हई।
समारोह में आए अन्य अतिविशिष्ट अतिथियों ने भी सम्बोधित किया.वक्ताओं में डॉ•सुभाष चन्द्रा , ब्रजेश मिश्रा , धर्म रक्षक वाल ब्यास जी, ब्रजेश सहाय , आदि गणमान्य लोगों ने भी अपने अपने अंदाज में अपनी बातों को रखे।
मौके पर निलेन्दु झा , चैनपुर मुखिया राजेश जी , स्थानीय मुखिया विमलेश प्रसाद , रत्नेश कुमार सिंह, राणा प्रताप सिंह , हरदेश्वर सिंह , रविन्द्र मिश्रा , मकसुदन दुबे ,जितेन्द्र सिंह , हंस नाथ यादव , सिपाही यादव , बीडीसी पति सुरेश कुशवाहा , रामजी दुबे सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे ।
यह भी पढ़े
बिहार निकाय चुनाव की तारीखों का एलान, जानिए मतदान व मतगणना का नया डेट
आखिर 72 साल में भी चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति का कानून क्यों नहीं बना?
अमीरी और गरीबी के बीच बढ़ती खाई क्यों नहीं बनती राजनीतिक मुद्दा?
बिहार के सीवान में ज्वेलरी एवं बर्तन दुकान से लाखों की चोरी
रघुनाथपुर में नाबालिग बाइक सवार ट्रक के नीचे दबाा, मरने से बाल बाल बचा