ऐप पर पढ़ें
देश के ढेरों छोटे-बड़े शहरों में 5G कनेक्टिविटी का फायदा यूजर्स को मिलने लगा है और टेलिकॉम कंपनियों की ओर से अनलिमिटेड 5G डाटा ऑफर किया जा रहा है। हालांकि, इसका फायदा उठाने के लिए 5G सपोर्ट वाला स्मार्टफोन होना जरूरी है। पहले केवल प्रीमियम स्मार्टफोन्स में ही 5G कनेक्टिविटी मिलती थी लेकिन अब आप बजट सेगमेंट में भी 5G फोन खरीद सकते हैं। Infinix Hot 20 5G फोन पर अब सबसे बड़ा डिस्काउंट मिल रहा है।
शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart पर Big Saving Days सेल इस हफ्ते शुरू होने जा रही है लेकिन उससे पहले ही चुनिंदा स्मार्टफोन मॉडल्स के लिए सेल प्राइस लाइव हो गया है। बेहतरीन डील का फायदा ग्राहकों को Infinix Hot 20 5G पर मिल रहा है, जिसे डिस्काउंट्स के बाद 10,000 रुपये से भी कम में खरीदा जा सकेगा। इस फोन पर फ्लैट डिस्काउंट के अलावा अतिरिक्त बैंक ऑफर्स का फायदा भी मिल रहा है और एक्सचेंज डिस्काउंट के चलते इसकी कीमत और भी कम हो सकती है।
यह भी पढ़ें: OnePlus 10R 5G पर 7,000 रुपया का सीधा डिस्काउंट, दमदार 5G फोन सस्ते में
कम कीमत पर ऐसे खरीदें Infinix स्मार्टफोन
भारतीय मार्केट में 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले Infinix Hot 20 5G की कीमत 17,999 रुपये रखी गई है। सेल के चलते फ्लिपकार्ट पर इस फोन को 11,499 रुपये कीमत पर लिस्ट किया गया है। इसके अलावा SBI Credit Card से भुगतान और EMI लेनदेन की स्थिति में 10 पर्सेंट अतिरिक्त डिस्काउंट का फायदा मिल रहा है। Flipkart Axis Bank Card से पेमेंट करने वालों को 5 पर्सेंट कैशबैक का फायदा दिया जाता है।
नया 5G फोन खरीदने के लिए अगर आप पुराना फोन एक्सचेंज करना चाहते हैं तो आपको 10,950 रुपये तक के अतिरिक्त डिस्काउंट का फायदा भी उठा सकते हैं। हालांकि, इसकी वैल्यू पुराने फोन के मॉडल और कंडीशन पर निर्भर करती है। यह स्मार्टफोन ब्लास्टर ग्रीन, रेसिंग ब्लैक और स्पेस ब्लू कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है।
बेस्ट कैमरा वाले पांच 5G वनप्लस फोन, कीमत केवल 19,999 रुपये से शुरू
Infinix Hot 20 5G के स्पेसिफिकेशंस
इनफिनिक्स स्मार्टफोन में 6.6 इंच का फुल HD+ IPS डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है और इसपर पांडा ग्लास की सुरक्षा दी गई है। दमदार परफॉर्मेंस के लिए फोन में MediaTek Dimensity 810 प्रोसेसर दिया गया है और 6GB तक रैम दी गई है। डिवाइस का 128GB तक स्टोरेज डेडिकेटेड माइक्रोSD कार्ड स्लॉट के साथ 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
फोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसके रियर पैनल पर 50MP कैमरा दूसरे AI लेंस के साथ दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 8MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। लंबे बैकअप के लिए इसमें 5000mAh क्षमता वाली बैटरी दी गई है और इसे 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।