ऐप पर पढ़ें
इंफिनिक्स ने अपनी हॉट 30 सीरीज के नए स्मार्टफोन के तौर पर Infinix Hot 30 Play को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने फोन को नाइजीरिया में लॉन्च किया है। नया फोन सीरीज में मौजूद हॉट 30 और हॉट 30 आई को जॉइन करेगा, जो क्रमश: थाईलैंड और मलेशिया के उपलब्ध है। नए हॉट 30 प्ले में क्या है खास और कितनी है इसकी कीमत, चलिए एक नजर डालते हैं डिटेल्स पर…
इंफिनिक्स हॉट 30 प्ले के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
नया Infinx Hot 30 Play स्मार्टफोन एक बॉक्सी फॉर्म फैक्टर के साथ आता है और सिक्योरिटी के लिए इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलता है। इसके बैक पैनल पर दो कैमरा रिंग हैं जिनमें 16 मेगापिक्सेल का प्राइमरी सेंसर और एक एआई लेंस है। बैक पैनल एक डायगोनल स्ट्रिप्स पैटर्न डिजाइन दिया गया है।
इंफिनिक्स हॉट 30 प्ले स्मार्टफोन एक बड़े 6.82-इंच के डिस्प्ले के साथ आता है जिसमें एचडी प्लस रिजॉल्यूशन और एक सेंटर पंच-होल कटआउट है। यह 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 500 निट्स पीक ब्राइटनेस प्रदान करता है। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा है।
AC, कूलर, फ्रीज और फोन; सब कुछ मिलेगा सस्ता: शुरू हो रही Amazon की समर सेल
फोन में 8GB रैम एक्सपेंशन सपोर्ट
फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हेलियो जी37 प्रोसेसर से लैस है। यह 4GB रैम के साथ आता है और इसमें वर्चुअली 8GB तक रैम बढ़ाई जा सकती है। डिवाइस को माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट सपोर्ट के साथ 64GB और 128GB स्टोरेज ऑप्शन मिलता है। स्मार्टफोन में हीट मैनेजमेंट के लिए के लिए डबल-लेयर ग्रेफाइट कूलिंग सिस्टम भी है। चार्जिंग के लिए फोन में यूएसबी टाइस-सी पोर्ट मिलता है। फोन 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6000mAh बैटरी पैक करता है। फोन एंड्रॉइड 13 पर बेस्ड XOS 12.6 पर काम करता है।
इन 19 प्लान में मिलेगा Unlimited 5G Data, साथ में फ्री कॉल्स, OTT और बहुत कुछ
कीमत और कलर ऑप्शन
Infinix Hot 30 Play को बोरा पर्पल, मिराज व्हाइट और ब्लेड ब्लैक कलर्स में लॉन्च किया गया है। नाइजीरिया में स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत लगभग 14 हजार रुपये है।