50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी वाला Infinix Hot 30i भारत में लॉन्च, जानें कीमत

Hindustan Hindi News
50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी वाला Infinix Hot 30i भारत में लॉन्च, जानें कीमत

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्‍क:

चाइनीज टेक कंपनी इनफिनिक्स की ओर से भारतीय मार्केट में नया Infinix Hot 30i स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया गया है। Infinix Hot सीरीज के इस नए डिवाइस में 6.6 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले दिया गया है और 50MP डुअल कैमरा के साथ 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली बड़ी बैटरी भी मिलती है। बजट सेगमेंट का हिस्सा बने नए फोन में यूजर्स को 16GB (8GB वर्चुअल) रैम के साथ 128GB स्टोरेज दिया गया है और इसे अगले हफ्ते शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart से खरीदा जा सकेगा।

पहली ही सेल में मिलेंगे ढेरों ऑफर्स 

Infinix Hot 30i का केवल एक वेरियंट भारत में लॉन्च हुआ है, जिसमें 8GB इंस्टॉल्ड रैम और 128GB स्टोरेज मिलता है और इसकी कीमत 8,999 रुपये रखी गई है। यह डिवाइस के लिए बताया गया लॉन्च प्राइस है और इस कीमत पर कब तक फोन मिलता रहेगा, इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। इसकी पहली सेल ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर 3 अप्रैल को होगी, जिसमें इसे डायमंड वाइट, ग्लेशियर ब्लू और मिरर ब्लैक कलर ऑप्शंस में खरीदा जा सकेगा।

फास्ट चार्जिंग का बाप! Apple-Samsung पीछे रह गए, आ रहा है दुनिया का सबसे तेज चार्ज होने वाला फोन

सेल ऑफर्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक कार्ड्स की मदद से खरीदने की स्थिति में 5 पर्सेंट कैशबैक का फायदा मिलेगा। साथ ही ग्राहक यह फोन 317 रुपये के स्टैंडर्ड EMI ऑप्शंस के साथ भी खरीद पाएंगे। वहीं, पुराना स्मार्टफोन एक्सचेंज करने की स्थिति में Infinix Hot 30i पर खास एक्सचेंज डिस्काउंट का फायदा भी दिया जाएगा।

ऐसे हैं Infinix Hot 30i के स्पेसिफिकेशंस

नए इनफिनिक्स स्मार्टफोन में 6.6 इंच फुल HD+ डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट और 180Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ दिया गया है। इस डिस्प्ले पर पांडा ग्लास प्रोटेक्शन का फायदा मिलता है और यह 500nits की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करता है। Infinix Hot 30i में MediaTek Helio G37 प्रोसेसर के साथ 8GB रैम दी गई है, जिसे वर्चुअल रैम फीचर के साथ 16GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में Android 13 पर आधारित XOS 12 सॉफ्टवेयर स्किन मिलती है।

7500 रुपये से कम में धांसू Xiaomi फोन, Redmi 12C में मिलेगा 50MP कैमरा

कैमरा फीचर्स की बात करें तो फोन के बैक पैनल पर AI डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50MP प्राइमरी कैमरा सेंसर मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 5MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। इन दोनों कैमरा सेटअप्स में डुअल-LED फ्लैश मॉड्यूल्स मिलते हैं। फोन की 5000mAh क्षमता वाली बैटरी 10W फास्ट चार्जिंग के साथ आती है, जिसके साथ सिंगल चार्ज पर 30 दिन तक के स्टैंड-बाय टाइम का दावा किया जा रहा है।

यह भी पढ़े

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

सारण स्नातक एवं सारण शिक्षक विधानपार्षद चुनाव के मद्देनजर जदयू ने की बैठक

 मशरक की खबरें :  डाक बंगला चौंक पर ओवरलोड बालू लदे ट्रक और मैजिक की आमने सामने हुई टक्कर

Source link

Leave a Reply

error: Content is protected !!