Breaking

नियोजन से वंचित अनौपचारिक अनुदेशकों ने सरकार के प्रति आक्रोश जताया

नियोजन से वंचित अनौपचारिक अनुदेशकों ने सरकार के प्रति आक्रोश जताया

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)

मशरक नगर पंचायत क्षेत्र में मुनि मोड़ अवस्थित दुर्गा मंदिर परिसर में शिक्षक नियोजन से वंचित अनौपचारिक शिक्षा अनुदेशकों ने सोमवार को बैठक  कर सरकार के प्रति अपना आक्रोश जताया। अनुदेशकों की आयोजित बैठक में वक्ताओं ने कहा कि  बिहार सरकार द्वारा 2006 में कहा गया था कि की अनौपचारिक शिक्षा अनुदेशक अपना प्रमाण पत्र लाएं और नौकरी पाएं पुनः बिहार सरकार द्वारा 2008 में शिक्षक नियोजन में अनौपचारिक शिक्षा अनुदेशकों को 20 प्रतिशत का वेटेज देकर नियोजित किया गया।बाकी अनौपचारिक शिक्षा अनुदेशक शिक्षक नियोजन से वंचित रह गए।नियोजन से वंचित अनुदेशकों द्वारा 2008,2009,2010 में माननीय उच्च न्यायालय में परिवाद दायर किया गया, जिसके आलोक में  द्वारा वाद संख्या 8418/2010 में सरकार को आदेश दिया गया कि अनुदेशकों की शैक्षणिक दक्षता एवं योग्यता के अनुसार तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी में नियुक्त करने का आदेश पारित किया गया। जो आज तक लम्बित है । जिस कारण अनौपचारिक संघ के नेताओ ने सड़क से लेकर सचिवालय तक आंदोलन शुरू करने का निर्णय बैठक में लिया । बैठक की अध्यक्षता परमेश्वर पूरी ने की इसके अलावे प्रवीण कुमार मिश्रा एकमा, शिवकुमार ओझा इसुआपुर, परमेश्वर पूरी बनियापुर, सुधीर कु सिंह तरैया, हवलदार प्रसाद,संतोष कु सिंह अमनौर, सत्येन्द्र कुमार पाण्डेय, रामेश्वर सिंह,गजेंद्र कुमार सिंह, मनोज सिंह, रंजीत सिंह,हरेन्द्र राम सहित अन्य उपस्थित थे।

यह भी पढ़े

प्रुडेंट फाउंडेशन के तरफ से लगा मुफ्त चिकित्सा शिविर

सलमान को सांप ने काटा…लेकिन वे अब ठीक है.

अमेरिका के कैलफोर्निया में भी घनश्यम शुक्ल के व्यक्तित्व व कृतित्व पर हो रही है चर्चा

घर में सोई महिला के घर में घुसा हवसी‚ रेप करने में  विफल होने पर घर में रखे आभूषण पैसा लेकर भागा 

गुरु जी घनश्याम शुक्ल से आख़िरी भेंट

Leave a Reply

error: Content is protected !!