प्रखंड स्तरीय रबी महाअभियान कार्यक्रम में दी गयी कृषि योजनाओं की जानकारी
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय स्थित ई- किसान भवन में मंगलवार को रबी महाभियान के तहत प्रशिक्षण सह उपादान वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख रहीमा खातून, बीआरपीओ सूरज कुमार, उपप्रमुख रामकली देवी,प्रभारी बीएओ रामजनम आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख रहीमा खातून ने की।वहीं संचालन कृषि समंवयक राकेश कुमार सिंह ने किया।
कार्यक्रम में किसानों को रबी महाभियान के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। साथ ही सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं द्वारा उपलब्ध अनुदानित बीज की जानकारी दी गई। प्रभारी बीएओ रामजनम ने कहा कि रबी फसलों की बुआई के समय बीज को अवश्य उपचारित करें। इससे बीज खराब होने की संभावना कम हो जाती है। उन्होंने कहा कि रासायनिक खादों की जगह जैविक खाद का प्रयोग संतुलित मात्रा में करें। कार्यक्रम में उत्तम किस्म के मसूर, चन्ना, गेंहूं, दलहन फसलों का बीज अनुदानित दर पर लेने के बारे में जानकारी दी।
वहीं बीटीएम सतीश सिंह कि 80 प्रतिशत सब्सिडी पर चना व मसूर का बीज दिया जा रहा है। प्रखंड उद्यान अधिकारी अरविंद कुमार यादव ने कि कहा कि कृषि के साथ बागवानी के तहत पौधे लगाकर अतिरिक्त आय प्राप्त किया जा सकता है। कार्यक्रम में रबी योजनाओ सहित कृषि यांत्रिकारण, आत्मा योजना, बागवानी योजना,जैविक खेती अन्तर्गत पक्का वर्मी बेड,बायो गैस,प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना,पशुपालन विभाग की योजनाओ, सहकारिता विभाग की योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।
इस मौके पर किसानों के प्रश्नों के जवाब वैज्ञानिक के द्वारा दिया गया। इस मौके पर पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संतोष कुमार, सहकारिता प्रसार पदाधिकारी अजय कुमार, प्रखंड आत्मा के बीटीएम सतीश सिंह, एटीएम रविशंकर सिन्हा, एटीएम दीपाशिखा, प्रखंड लेखापाल उमेश कुमार सिंह,कार्यपालक सहायक अजीत कुमार सहित सभी कृषि समन्वयकों और किसान सलाहकारों के साथ बड़ी संख्या में किसान मौजूद थे।
यह भी पढ़े
दुबई में ग्लोबल पूर्वांचल फोरम के द्वारा दशहरा उत्सव एवं मिलन समारोह आयोजित
भारतीय क्रिकेट में स्पिन के जादूगर बिशन सिंह का निधन
संस्कृति संसद में सम्मिलित होंगे केविवि के चार विद्यार्थी
सफलता न मिलने से फ्रस्टेशन में अपहरण जैसी कहानी गढ़ी गई-पुलिस