शिक्षा संवाद कार्यक्रम में शिक्षा संबंधित तमाम योजनाओं की दी गयी जानकारी
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड क्षेत्र के उच्च माध्यमिक विद्यालयों यूएचएस सुंदरी,यूएचएस भामोपाली सहित अन्य में हाई स्कूलों में शुक्रवार को शिक्षा संवाद कार्यक्रम आयोजित कर बच्चों व अभिभावकों को शिक्षा से संबंधित योजनाओं की जानकारी दी गई।
इस अवसर पर उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुंदरी में शिक्षा विभाग के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी शाहिद मोमिन,बीआरपी शिववचन सिंह, एचएम राकेश कुमार आदि ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कार्यक्रम में मुख्यमंत्री बालक- बालिका साइकिल योजना, बालिका शिक्षा प्रोत्साहन योजना, सेनेटरी पैड योजना, छात्रवृत्ति योजना, पोशाक योजना, पुस्तक योजना सहित छात्रहित की अनेक योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी।
कार्यक्रम जिलास्तरीय पदाधिकारी शाहिद मोमिन ने कहा कि नौवीं से 12 वीं कक्षा तक अध्य्यनरत बच्चों के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक राकेश कुमार ने की। जबकि कार्यक्रम का संचालन शिक्षक सत्येंद्र कुमार ने किया। इस मौके पर शिक्षा समिति की अध्यक्ष रमिता देवी, सचिव रिंकू देवी, शिक्षक उदयभान, उमेशचंद्र,कुमारी अंजली आनंद, नीरजा कुमारी, नेसार कुरैशी, अब्दुल मतीन,विजय भारद्वाज, विनय चौबे,मनोज यादव, पंकज कुमार आदि मौजूद थे।
यह भी पढ़े
राम आयेंगे, मर्यादा का पाठ भी पढ़ाएंगे!
कालाजार प्रभावित गांवों में घर-घर होगी कालाजार के छुपे हुए रोगियों की खोज
फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम: एमडीए अभियान में पेशेंट प्लेटफार्म से जुड़े सदस्यों की अहम भूमिका:
शिक्षा संवाद से बच्चों का होगा सर्वांगिक विकास,अभिभावकों में खुशी
फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम: एमडीए अभियान में पेशेंट प्लेटफार्म से जुड़े सदस्यों की अहम भूमिका: