आपदाओं से बचाव के बारे में बच्चों को दी गई जानकारी
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान, (बिहार):
सीवान जिले के उच्च माध्यमिक विद्यालय बसंतपुर में शनिवार को आपदा प्रबंधन जीवन रक्षक संस्थान बसंतपुर सीवान बिहार के सचिव सह आपदा मित्र बालेश्वर राय के तरफ से स्कूल शिक्षकों, छात्रों समेत भारत स्काउट एवं गाइड को आपदा के बारे में जानकारी व उससे बचाव के बारें में जागरूकता किया गया।
मौके पर सड़क दुर्घटना के दौरान ज्यादा खून रिसाव होता है तो उसे कंट्रोल करने, किसी व्यक्ति के किसी अंग का हड्डी टूट जाने पर उसे स्प्लिटिंग करने तथा सीपीआर देने के बारे में सिखाया गया। साथ ही घरेलू साधनों से एक रोगी को कैसे एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचाने और भूंकप के बारें में भी जानकारी दी गई।
बताया गया कि इसका मुख्य उद्देश्य बच्चों में आपदा प्रबंधन के बारें में जानकारी तथा रास्तों में होने वाले एक्सीडेंट से घायलों को बचाना और भूंकप के बारे में जागरूक करना है।
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य विजय शंकर पाण्डेय,स्काउट शिक्षक बालेश्वर राय, गौरव उपाध्याय, सरोज कुमार, राजकुमार, मो. नसबुल ऐन, राजु कुमार राय गाइड अमृता कुमारी, प्रिंयका कुमारी, रिंकी कुमारी समेत अन्य लोग मौजूद थें
यह भी पढे
4 लाख के जाली नोट के साथ कारोबारी गिरफ्तार:बेगूसराय में हुई छापेमारी
भारत में भाव न मिलने से बौखलाए कनाडाई PM,क्यों?
कनाडा के उच्चायुक्त को पांच दिन के अंदर देश छोड़ने का आदेश
गया में बाइक छिनतई गिरोह के दो अपराधी दबोचा गए