योग के माध्यम से स्वस्थ रहने की दी गई जानकारीश्रीनारद मीडिया अरविन्द रजक पंचदेवरी गोपालगंज बिहार : पंचदेवरी प्रखंड के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय राजापुर में शुक्रवार को योग के माध्यम से स्वस्थ रह कर कोरोना जैसे महामारी से बचने हेतु लोगो को जागरूक किया गया। अखिल विश्व गायत्री परिवार के समाजसेवी सिकंदर कुमार हरि ओम ने उक्त विद्यालय पर ग्रामीणों को एकत्रित कर कोरोना महामारी से बचाव को लेकर कई जानकारियों से अवगत कराया गया।इस दौरान ग्रामीणों को योग के साथ साथ स्वास्थ्य रहने के कई गुर भी सिखाए गए।
वहीं कोरोना महामारी से बचने के लिए नित्य ही योग करने , मास्क पहनने , साबुन से हाथ धोने,अपने चेहरे को छूते समय साफ सफाई का ध्यान रखने सहित कई जानकारियां दी गई।इस दौरान हरिओम ने कहा कि कोरोना के तीसरी लहर से लड़ने के लिए इम्यूनिटी पावर शरीर में बढ़ाने के साथ-साथ अपने गांव में नीम, गिलोय ,तुलसी का पौधा और पीपल का पेड़ लगाना चाहिए शरीर में इम्यूनिटी पावर बढ़ाने के लिए प्रत्येक दिन योग करना चाहिए इससे इम्यूनिटी पावर बढ़ता है। उक्त मौके पर योगेश गुप्ता , जितेंद्र कुमार गुप्ता , रवि कुमार, रामप्रवेश सिंह, प्रभु प्रसाद, जितेंद्र यादव, सहित कई लोग मौजूद थे।